Bareilly: इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में बहुत ही तेजी से बदलाव हो रहा है. एक एप्लिकेशन आता है यूजर्स जब तक उससे फैमिलीयर होता है तब तक उसका एडवांस एप्लिकेशन मार्केट में आ जाता है. इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में हो रहे इस डे टूडे चेंजेस से स्टूडेंट्स को रूबरू कराने के लिए रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में नेशनल सेमिनार ऑर्गनाइज किया गया. आईटी डिपार्टमेंट द्वारा ऑर्गनाइज हो रहे सोमनियम 2012 के तहत इस सेमिनार का इनॉग्रेशन वीसी प्रो. एसपी गौतम ने किया.


Internet protocol टेक्निकल सेशन में 50 पेपर्स प्रेजेंट किए गए। चीफ गेस्ट इंडियन एयर फोर्स के चीफ इंजीनियरिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एके अरोड़ा ने सिग्नल प्रोसेसिंग पर विस्तार से प्रकाश डाला। रडार और कम्प्यूटर से सिग्नल कैसे भेजे जाते हैं, इस टॉपिक को इंट्रेस्टिंग ढंग से स्टूडेंट्स को समझाया। वहीं एसटीपीआई, न्यू देलही के संजय बरवार इंटरनेट प्रोटोकॉल टॉपिक को समझाया। नेटवर्किंग के थ्रू ट्रांसमिशन कैसे भेजे जाते हैं, स्टूडेंट्स को रूबरू कराया। डॉ। केवी आर्या ने इमेज प्रोसेसिंग और उसके ट्रांसफर पर लेक्चर दिया।आज से होंगे मेन इवेंट्ससोमनियम के अंतर्गत सैटरडे से मेन इवेंट्स ऑर्गनाइज किए जाएंगे। स्टूडेंट्स टेक्लिकल के साथ कल्चरल इवेंट्स के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आईडिया एक्स, बीइंग इंजीनियर, प्रोग्रामिंग एंड वेब डिजाइनिंग, मॉडल प्रेजेंटेशन, सिंगिंग, रंगोली, फेस पेंटिंग, टैटू मेकिंग, डांस समेत कई इवेंट्स होंगे। इसके साथ ही एलूमनाई मीट भी ऑर्गनाइज किया जाएगा।

Posted By: Inextlive