अब अपनी टाइल्स खुद बनवाएगा निगम
BAREILLY: घटिया इंटरलॉकिंग टाइल्स के विवाद में अपने हाथ झुलसाने वाला नगर निगम अब खुद अपनी टाइल्स बनवाएगा। सीसी टाइल्स से बनी रोड में खराब क्वालिटी रोकने और सड़क की लंबी उम्र के लिए निगम यह कवायद शुरू करने जा रहा है। निगम की ओर से बनवाई गई इन टाइल्स की सलाई ही ठेकेदारों को की जाएगी। जिससे घटिया टाइल्स के इस्तेमाल को रोका जा सकें। इससे पहले सीवर पाइप की खरीद पर भी निगम ऐसा कर चुका है, जिसमें सीवर पाइप की खरीद के बाद माल की सप्लाई ठेकेदारों को की जाती है। मेयर डॉ। आईएस तोमर ने बताया कि फरुर्खाबाद की एक एजेंसी से इस बारे में बात चल रही है। इस कंपनी से ही निगम को टाइल्स की सप्लाई की जाएगी। इसके लिए बकायदा टेंडर निकाले जाएंगे। कंपनी की ओर से निगम की टाइल्स को एक स्पेशल डिजाइन दिया जाएगा। जिसकी नकल कोई और कंपनी नहीं करेगी।