बीसीबी में एग्जाम से पहले किसी ने मिटा दिया सीटिंग प्लान

स्टूडेंट्स का हुजूम पूरे कॉलेज में घूम-घूमकर पूछने लगा सीटिंग अरेंजमेंट

BAREILLY: बरेली कॉलेज में एग्जाम के दौरान कोई ना कोई ऐसी बात जरूर हो जाती है, जिससे हेंगामा खड़े होने की नौबत आ जाती है। वेडनसडे को सुबह की पाली में जब स्टूडेंट्स एग्जाम देने पहुंचे तो उन्हें सीटिंग प्लान गायब मिला, जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। काफी देर तक स्टूडेंट्स परेशान रहे तो हंगामे जैसी स्थिति पैदा हो गई। स्टूडेंट्स को यह मालूम नहीं चल पा रहा था कि उन्हें कौन से रूम में एग्जाम देने जाना है। अपना रूम पता करने के लिए स्टूडेंट्स कैंपस के चक्कर काटने लगे। आनन-फानन में प्रिंटेड सीटिंग अरेंजमेंट बंटवाकर स्टूडेंट्स को उनके रूम में बिठवाया गया।

किसी ने कर दी शरारत

बीसीबी में एक समय पर हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स एग्जाम देते हैं। रोज नया सीटिंग अरेंजमेंट तैयार किया जाता है। एग्जाम शुरू होने से पहले ही उसे पश्चिमी और पूर्वी बैरियर पर लगे बोर्ड पर लिख दिया जाता है। सुबह 7 से क्0 की पाली में बीए और एमए व एमएससी के कई सब्जेक्ट्स का एग्जाम था। स्टूडेंट्स म् बजे से पहले ही एग्जाम देने के लिए कैंपस में जुटने लगे। कैंपस में लगे बोर्ड पर जब उन्होंने सीटिंग अरेंजमेंट देखना चाहा तो वह गायब मिला। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने बताया कि किसी ने शरारत करने की मंशा से एग्जाम शुरू होने के पहले ही बोर्ड पर लिखे सीटिंग अरेंजमेंट को मिटा दिया।

कहीं नहीं मिला सीटिंग प्लान

सीटिंग प्लान ना होने की वजह से स्टूडेंट्स को कुछ समझ में नहीं आया। वे कैंपस में घूम-घूम कर अपना एग्जाम रूम पता करने लगे, लेकिन कोई उन्हें बता नहीं पाया। स्टूडेंट्स बढ़ते जा रहे थे ऐसे में हंगामे जैसी स्थिति पैदा हो गई। ये देख एग्जाम की व्यवस्था में लगे टीचर्स और कर्मचारियों ने प्रिंटेड सीटिंग अरेंजमेंट की फोटो कॉपी बंटवाई और स्टूडेंट्स को उनके रूम में बिठाया। इसी बीच एक टीचर और कर्मचारी के पास तो सीटिंग अरेंजमेंट पता करने के लिए स्टूडेंट्स का हुजूम उमड़ पड़ा। काफी देर तक यह माजरा चलता रहा।

Posted By: Inextlive