वॉल्वो से दिल्ली हुई दूर
- वॉल्वो की चल रही एडवांस बुकिंग
- 30 जून तक वॉल्वो की सभी सीटें फुल BAREILLY: अगर आप भी वॉल्वो से सफर करने की सोच रहे हैं तो आपको सीट नहीं मिलने वाली है। क्योंकि फ्0 जून तक की सीट बुक हो चुकी है। इस वजह से पैसेंजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टेंप्रेचर की मार से बचने के लिए फिलहाल मैक्सिमम लोग वॉल्वो से ही सफर करने को तवज्जो दे रहे हैं, जिसके चलते एक-एक सीट पाने के लिए पैसेंजर्स को माथापच्ची करनी पड़ रही है। काउंटर पर लगा फुल का चार्टफिलहाल बरेली से दिल्ली के लिए सैटेलाइट बस स्टेशन से दो वॉल्वो का संचालन होता है। इनमें से एक दोपहर क्ख् बजे और दूसरी बस का संचालन रात क्क् बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है। दोनों ही बसों की सीटें फ्0 जून तक फुल हो चुकी है। सीट फुल होने का चार्ट भी टिकट काउंटर पर चस्पा दिया गया है। टिकट काउंटर इंचार्ज ने बताया कि फ्0 जून वॉल्वो की सीटें फुल हो चुकी हैं। बाकी दिनों के लिए भी मैक्सिमम सीटें तो फुल हो गई है। अगर म् जुलाई की बात करें तो ब्-भ् सीटें ही बची हैं। वो भी एक-दो दिन में बुक हो जाएंगी।
डेली लौट रहे पैसेंजर्स
सीट पाने की आस में डेली ख्0-ख्भ् पैसेंजर्स को टिकट काउंटर से खाली हाथ घर लौटना पड़ रहा है। साधारण और गोल्डलाइन बस होने के बाद भी पैसेंजर्स वॉल्वो को ही प्रिफर कर रहे हैं, जिसकी मेन वजह टेम्प्रेचर का बढ़ता ग्राफ है। एक वॉल्वो में टोटल ब्भ् सीट होती है। एक पैसेंजर का बरेली से दिल्ली तक का किराया म्00 रुपए है, लेकिन फिलहाल सीट बुकिंग की जो सिचुएशन बनी है उससे पैसेंजर्स को मायूसी हाथ लग रही है। अगले कुछ दिनों के लिए वॉल्वो की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। सैटरडे और संडे को सीट बुकिंग को लेकर पैसेंजर्स के बीच मारामारी की स्थिति बनी रहती है। अगर इस टाइम दो और वॉल्वो का संचालन किया जाए तो भी पैसेंजर्स की कमी नहीं होगी। - तेज प्रताप सिंह, इंचार्ज, टिकट काउंटर वॉल्वो पीलीभीत से दिल्ली जाने के लिए टिकट लेने आया था, लेकिन टिकट नहीं मिला। अब तो किसी और साधन से ही दिल्ली जाने की व्यवस्था करनी होगी। - आशीष, पीलीभीत मुझे दो टिकट लेने थे, लेकिन टिकट काउंटर पर वॉल्वो फुल का बोर्ड लगा हुआ है। एक सीट के लिए रिक्वेस्ट किया तब भी टिकट नहीं मिला।- अमित, सैटेलाइट