- कैंडिल लेकर महिलाओं ने एसई का किया घेराव

- बिजली नहीं आने पर रोड जाम और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी

BAREILLY: बेतहाशा गर्मी के ऊपर बिजली कटौती का सितम झेल रहे बरेलियंस का गुस्सा मंडे को फिर एक बार फूट पड़ा। सिटी की कई लेडीज ने एसई अर्बन मधुकर वर्मा का घेराव कर लिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए। महिलाओं के बीच इतनी नाराजगी थी कि उन्होंने बिजली का ऐसा ही हाल रहने पर रोड जाम करने और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इससे पहले भी महिलाओं ने एसई का घेराव किया था। तब एसई ने बिजली सप्लाई जल्द ठीक किए जाने की बात कही थी।

Candles लेकर पहुंचीं

महिला जागृति मंच की ख्0-ख्भ् मेंबर्स हाथों में कैंडिल्स लेकर एसई ऑफिस पहुंचीं। उन्होंने ऑफिस में जल रहे बल्ब को स्विच ऑफ कर कैंडिल जला दिया। मंच की प्रेसीडेंट डॉ। मनु नीरज और बाकी सदस्यों का कहना था कि हम लोग बिजली नहीं रहने पर कैंडिल जलाकर घर का सारा काम कर रहे हैं। सीबीगंज के सनुआ कॉलोनी में पिछले तीन दिन से बिजली नहीं आई है। कर्मचारियों को फोन करने पर भी खराबी को ठीक नहीं किया जाता है, लोकल फॉल्ट बराबर बना रहता है।

प्रदर्शन करने की चेतावनी दी

महिलाएं इतने पर ही शांत नहीं हुई। घेराव कर रहीं अनिता भगत, गीता, मीना, गिरजा, सुधा सहित अन्य सदस्यों ने रोड जाम करने की भी चेतावनी दी। इनका कहना था कि बिजली विभाग पोल्स की जगह बांस-बल्लियों के सहारे वायर बिछाकर बिजली सप्लाई कर रहा है, जिसके चलते कई घटनाएं हो चुकी हैं। अगर बिजली व्यवस्थाएं जल्द सही नहीं हुई तो हम लोग विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

Posted By: Inextlive