-एसडीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण

-मैक्सिमम स्टूडेंट्स को नहीं याद था पहाड़ा और गिनती

नवाबगंज : प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की बदहाली वैसे तो किसी से छिपी नहीं है, लेकिन वेडनसडे को इसका हैरान कर देने वाला चेहरा सामने आया, जब एसडीएम की क्लास में गुरुजी न सवाल कौन सी संख्या है, जो 3 व 9 दोनों से कटेगी का उत्तर नहीं बता पाए।

नहीं लिख पाए गिनती

वेडनसडे दोपहर करीब 1:10 बजे एसडीएम आरएन पाण्डेय ने ईद जागीर के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका लवलेश शर्मा अकेली शिक्षण कार्य करती मिली। विद्यालय में 120 बच्चे उपस्थित थे। इसके बाद बच्चों की शैक्षिक हालत परखने को एसडीएम ने बच्चों से पहाड़ा व अन्य प्रश्न पूछे। कक्षा पांच के तीन छात्रों से ब्लैकबोर्ड पर गिनती लिखाकर देखी तो सिर्फ एक छात्रा सही गिनती लिख पाई। कई छात्रा 69, 79, 89 नहीं लिख पाए। एसडीएम ने अन्य स्टाफ के बारे में जानकारी मांगी तो लवलेश शर्मा ने बताया कि सहायक अध्यापिका शोभा रानी अवकाश पर हैं। शिक्षामित्रों के बारे पर जानकारी करने पर बताया कि अभी गए हैं। एमडीएम के बारे में जानकारी जब बच्चों से की तो बच्चों ने एमडीएम मिलने से मना कर दिया। एमडीएम न बनने के बारे में प्रधानाध्यापिका ने बताया कि प्रधान उन्हें राशन व अन्य सामान नही देते हैं। दूध के वितरण पर बताया कि आज दूध नहीं बंटवाया हैं।

Posted By: Inextlive