करिश्मा का 'जश्न' तो भारी पड़ गया
पांच दिन से लापता नेशनल हॉकी प्लेयर फर्रुखाबाद से मिली
टूर्नामेंट की जीत का जश्न मनाने गई थी करिश्मा दोस्त के घर थी, पुलिस ने दोस्त को भी लिया हिरासत में BAREILLY/PILIBHIT: पांच दिन से बरेली पुलिस के लिए सिरदर्द बनी लापता नेशनल हॉकी प्लेयर करिश्मा को आखिरकार पुलिस ने खोज निकाला। जिस करिश्मा के परिवार वाले अपहरण की आशंका जता रहे थे वह अपनी मर्जी से जीत का जश्न मनाने अपनी सहेली के घर फर्रुखाबाद चली गई थी। सहेली के भाई से करिश्मा का की दोस्ती है। पुलिस ने सर्विलांस से लोकेशन ट्रेस कर ली। टयूजडे को उसे फर्रुखाबाद से पीलीभीत ले जाया गया। पुलिस ने करिश्मा के दोस्त को भी पकड़ा है। करिश्मा को जीआरपी बरेली को सौंप दिया गया है। जीआरपी उसे कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाइर्1 करेगी। ट्रेन से हो गई थी लापताफ्क् दिसंबर से पांच जनवरी तक रांची, झारखंड में अंडर -क्7 राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें भाग लेने के लिए पीलीभीत के सुनगढ़ी की रहने वाली हॉकी प्लेयर करिश्मा भी गई थी। 8 जनवरी को टूर्नामेंट जीतने के बाद वह अपने कोच के साथ घर वापस आ रही थी। घर निकलने से पहले उसने फोन भी किया था कि वह अपने कोच के साथ जलियावाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन में बैठी है। उसकी लोकेशन बरेली तक भी मिली थी लेकिन जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों को काफी टेंशन हुई। परिजन जीआरपी थाना बरेली में शिकायत करने पहुंचे लेकिन जीआरपी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। परिजन पीलीभीत एसपी के पास भी शिकायत करने पहुंचे। पुलिस ने कोच से भी पूछताछ की लेकिन उन्होंने खुद को रास्ते में उतर जाना बताया और करिश्मा के बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया।
फैमिली से हर्ट थीमीडिया में खबरें आने पर सीनियर पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। पीलीभीत की एसपी ने करिश्मा के नंबर की काल डिटेल खंगाली तो लोकेशन ट्रेस हो गई। काल डिटेल के जरिए पुलिस नेशनल खिलाड़ी शिवम तक पहुंची। पुलिस ने शिवम को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया तो सारी कहानी सामने आ गई। पुलिस ने फर्रुखाबाद में जाकर करिश्मा को शिवम के घर से बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि करिश्मा अपने परिवार वालों से आहत थी, इसलिए वह अपने दोस्त के साथ चली गई थी। पीलीभीत पुलिस ने करिश्मा को जीआरपी बरेली के सुपुर्द कर दिया है। जीआरपी बरेली उसे मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश करेगी। कोर्ट के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोट परिवार वालों से आहत होकर करिश्मा अपने मित्र के घर चली गई थी। साथी शिवम भी हिरासत में है। बरेली पुलिस की टीम को सुपुर्दगी दी जाएगी। बरेली पुलिस मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर अग्रिम कार्रवाई करेगी। सोनिया सिंह, एसपी