बेमानक चल रहे अस्पतालों पर शिकंजा!
बरेली (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेमानक संचालित हो रहे नर्सिंग होम, हॉस्पिटल आदि पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। चिकित्सालय पंजीकरण नोडल अधिकारी डॉ। सौरभ सिंह ने बताया कि गैनी रोड, अलीगंज स्थित अपना नर्सिंग होम में मंडे को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई इमरजेंसी चिकित्सक नहीं मिला, साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ भी मौजूद नहीं था। वहीं डॉ। यूसुफ खान, ओटी टेक्निशियन, एएनएम भी मौके पर नहीं मिली थी। नर्सिंंग होम में मेडिकल वेस्ट का सेरिगेशन भी नहीं किया जा रहा था। जिससे गंभीर बीमारी फैलने की संभावना थी, नर्सिंग होम में कोई भी ट्रेंड स्टाफ नहीं पाया गया। जिस कारण अपना नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया।
नहीं मिला स्टाफ
पुरैना बस स्टैैंड आंवला स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया था। इसमें टीम को कोई भी चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ नहीं मिला। नर्सिंग होम में महिला मरीजों का ऑपरेशन द्वारा प्रसव कराया गया था, जबकि नर्सिंग होम मेें टीम को कोई भी गायनोक्लॉजिस्ट मौके पर नहीं मिली। साथ ही डॉ। अभिषेक भी टीम को निरीक्षण के समय नहीं मिले। वहीं ऑपरेशन थियेटर भी अस्त-व्यस्त मिला। इन सभी कार्यो के लिए स्वास्थ्य विभाग से पूछा गया है कि नर्सिंग होम पर कार्रवाई क्यों न की जाए।
गैनी रोड अलीगंज स्थित अलमदार नर्सिंग होम में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को निरीक्षण के दौरान चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ भी नहीं मिला। जबकि नर्सिम होम में पेशेंट्स मौजूद थे। साथ ही ऑपरेशन थियेटर भी अस्त व्यस्त पाया गया, वहीं बायोमेडिकल वेस्ट को भी व्यवस्थित नहीं पाया गया। इसके कारण बीमारी फैलनी की संभावना बनी हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को तीन दिनों के अंदर डॉक्यूमेंट पूरे करके उपस्थित होने के लिए कहा गया है। अथवा इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।