के लिए बदमाशों ने पूरी पटकथा लिखी थी. एक मई को बदमाशों ने रामपुर रोडवेज बस स्टैंड से एक ईको गाड़ी 12 सौ रुपये में मीरगंज के हुरहुरी के लिए बुक की. रामपुर के टिकटगंज गांव के रहने वाले चालक योगेंद्र चारों को लेकर हुरहुरी के लिए चल दिये. गाड़ी मीरगंज में भाखड़ा नदी पुल पर पहुंची ही थी कि चारों ने अचानक से गाड़ी रुकवाई. योगेंद्र कुछ समझ पाते कि इतने में एक ने उनके सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया.


बरेली(ब्यूरो)। भाखड़ा नदी पुल के पास लूटी गई ईको गाड़ी का कबाड़ी कनेक्शन निकला है। मीरगंज में लूटी गई गाड़ी बहेड़ी में कबाड़ी के वहां कटने जा रही थी। वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में उसने बताया कि तीन साथियों संग उसने वारदात को अंजाम दिया था। सभी कबाड़ के काम के नाम पर गाड़ी लूटते हैं फिर कबाडख़ाने में लाकर उसे काटकर बेच देते हैं। आरोपित अशफाक अहमद निवासी सिकोही मोहल्ला बहेड़ी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। फरार उसके तीन साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, लूट के लिए बदमाशों ने पूरी पटकथा लिखी थी। एक मई को बदमाशों ने रामपुर रोडवेज बस स्टैंड से एक ईको गाड़ी 12 सौ रुपये में मीरगंज के हुरहुरी के लिए बुक की। रामपुर के टिकटगंज गांव के रहने वाले चालक योगेंद्र चारों को लेकर हुरहुरी के लिए चल दिये। गाड़ी मीरगंज में भाखड़ा नदी पुल पर पहुंची ही थी कि चारों ने अचानक से गाड़ी रुकवाई। योगेंद्र कुछ समझ पाते कि इतने में एक ने उनके सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। वह लहुलूहान हो गए। इतने में चारों ने मिलकर योगेंद्र को हाईवे किनारे फेंक दिया और मोबाइल व ईको गाड़ी लूटकर भाग खड़े हुए। तफ्तीश में जुटी पुलिस को संबंधित नंबर की ईको गाड़ी बहेड़ी के रहने वाले कबाड़ी अशफाक अहमद कबाडख़ाने में मौजूद होने की जानकारी मिली। पुलिस ने दबिश दी तो कबाड़ी गाड़ी काटने की तैयारी पूरी कर चुका था। इसी दौरान वह धर लिया गया। उसके तीन साथी भाग खड़े हुए। कबाड़ी के कबाडख़ाने में 12 अन्य गाडिय़ों के चेचिस नंबर भी मिले। साफ है कि 12 गाडिय़ां आरोपित काट चुके थे। पुलिस अब पूरे गिरोह को नेटवर्क का पता करने में जुटी है।

कट रही गाडिय़ां
इंस्पेक्टर मीरगंज दयाशंकर ने बताया कि आरोपित अशफाक अहमद ने चौकाने वाला राजफाश किया है। उसके मुताबिक, बहेड़ी में बड़े पैमाने पर चोरी की गई और लूटी गई गाडिय़ां कट रहीं हैं। आस-पास के जनपदों के लोग भी यहीं गाड़ी बेच जाते हैं। कबाडख़ाने से मिले 12 गाडिय़ों के चेसिस नंबर इस बात के प्रमाण हैं। पकड़े गए कबाड़ी के मोबाइन नंबर से पुलिस उसके संपर्क के लोगों की कुंडली भी तैयार कर रही है।

वर्जन
बदमाशों द्वारा लूटी गई गाड़ी बरामद कर एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कबाड़ी से चोरी व लूट की गाडिय़ां खपाने के संबंध में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही पूरे गिरोह का राजफाश किया जाएगा।
- राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

Posted By: Inextlive