इंस्पायर अवार्ड सेे मिलेंगे वैैज्ञानिक
बरेली( ब्यूरो)। इंस्पायर अवार्ड योजना विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की योजना है। जिसमें देश के सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों से क्लास 6 से 10 तक के सभी स्टूडेंट भाग ले सकेंगेे। इसमें 10 हजार स्टूडेंट्स का चयन जिला स्तर पर व 1 हजार का चयन राज्य स्तर पर होगा। इसमें चयनित छात्रों को स्टेट लेवल से नेशनल लेवल के लिए चुना जाएगा। इस योजना में स्टूडेंट विज्ञान से जुड़े प्रोजेक्ट बनाएंगे। इस योजना में भाग लेने वाले स्टूडेंट के अकाउंट में केंद्र सरकार की तरफ से 10 हजार रुपय आएंगेे, जो स्टूडेंट के विज्ञान प्रोजेक्ट के लिए होंगे। जिसमें नेशनल लेवल पर भी 60 स्टूडेंट सिलेक्ट किए जाएंगे। सिलेक्टेड स्टूडेेंट्स को जापान जाने का मिलेगा मौका।
यह हैं मानक
-इस योजना में देश भर के लगभग 1 लाख स्टूडेंट करते हैं पार्टीसिपेट
-योजना में चुने हुए छात्रों को 10 हजार रुपये अनुदान देगी केंद्र सरकार
-योजना में चुनिंदा स्टूडेंट को मिलेगा विदेश जाने का मौका
-नेशनल लेवल पर चुने गए स्टूडेंट्स के विज्ञान प्रोजेक्ट पर आईआईटी व एनआईटी के प्रोफेसर करेंगे50 हजार रुपय खर्च
ऐसे करें अप्लाई
इस योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए पहले इंस्पायर अवार्ड योजना-2021 की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी आईडी पासवर्ड लॉगइन करना होगा। जिस पर न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें 11 डिजिट का स्कूल यूडीआईओएस कोड भी देेना होता है।
-आधार कार्ड
-निवास प्रमाण पत्र
-बैंक खाता
-पासपोर्ट साइज फोटो
-मोबाइल नम्बर मिलेगा नकद पुरस्कार
प्रत्येेक जिले के चयनित स्टूडेंट्स की सूची डीआईओएस के ई-एमआईएएस पोर्ट लॉगइन कर दी जाएगी। जिन मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया जाएगा उनके लिए राष्ट्रपति भवन में परिवर्तन उत्सव पर दिखाया जाएगा। जिनका मॉडल पसंद किया जाएगा उनके लिए नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इंस्पायर अवार्ड का उद्देश्य
इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना और उनकी स्किल को निखारना है। जिसमें देश के किसी भी राज्य का स्टूडेंट भाग ने सकेगा। इसमें देश की 22 भाषाओं में अपनी प्रतिभा व्यक्त करने का मौका दिया जाता है। स्टूडेंट को जिले से लेकर नेशनल लेवल तक अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाता है।
इंस्पायर अवार्ड योजना स्टूडेंट की स्किल को निखारने के लिए है। जिससे हमारे जिले से लेकर राज्य फिर नेशनल लेवल पर जाने का मौका मिलेगा। सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को तैयार किए हुए प्रोजेक्ट्स को प्रेजेंट करने का भी मौका मिलेगा।
मुकेश कुमार, डीआईओएस