-रेंज के सभी थाना प्रभारियों को दी गई दो दिन की ट्रेनिंग

BAREILLY: केस की सही जांच और आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस अधिक से अधिक साइंटिफिक तरीकों का यूज करेगी। इसके लिए बरेली रेंज के सभी एसएचओ को साइंटिफिक तरीकों के यूज करने के लिए दो दिन की ट्रेनिंग दी गई है। ट्रेनिंग पुलिस लाइन में दी गई। जल्द ही थानों में तैनात एसआईज को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। डीआईजी ने बताया कि साइंटिफिक एविडेंस से केस काफी मजबूत हो जाता है और आरोपी केस से बच नहीं पाता है।

डीएनए सैंपलिंग के बारे में बताया गया

पुलिस लाइन में बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं व पीलीभीत जिलों के एसएचओ व एसओ को ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में बताया गया कि किस तरह केस में डीएनए सैंपलिंग की जाए। घटना स्थल पर येलो टेप लगाई जाए। वहां की फोटो व वीडियो बनाई जाए। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का ज्यादा यूज किया जाए। यह ट्रेनिंग डीजीपी के आदेश पर कराई गई।

Posted By: Inextlive