Bareilly: स्टूडेंट्स को अब खेल-खेल में साइंस के गूढ़ रहस्यों को सीखने का अवसर मिलेगा. एसआर इंटरनेशनल स्कूल में संडे को साइंस पार्क का इनॉग्रेशन किया गया. आईवीआरआई के डायरेक्टर और वीसी डॉ. एमसी शर्मा ने पार्क का इनॉग्रेशन किया गया.


पार्क में साइंस मॉडल लगे हुए हैं, जिसके तहत स्टूडेंट्स खेल-खेल में साइंस के जटिल सूत्रों और नियमों को जान पाएंगे। बताया जा रहा है कि साइंस पार्क वाला स्टेट में चौथा और बरेली मंडल में पहला स्कूल है। पार्क में न्यूटन थर्ड लॉ, लिफ्टिंग स्क्रू, पुली और ब्लॉक्स, पिन होल कैमरा, वार्म व्हील, रेन गेज, एनोमोमीटर समेत अन्य मॉडल लगे हैं। जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स साइंस के मैजिक को खुद ही देख पाएंगे और उसके पीछे छिपे वैज्ञानिक कारणों को भी पहचान पाएंगे।

Posted By: Inextlive