Bareilly: शहर के सुधरते हालात को देखते हुए संडे को कफ्र्यू में सुबह 5 से रात 10 बजे तक ढील दी गई है. यह ढील अग्रिम आदेश तक लागू रहेगी. वहीं डीएम ने मंडे से छठी और उससे ऊपर के स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. डीएम ने कहा है कि शहर को पूर्ण रूप से शांति प्रिय बनाने के लिए एंटी रायट एक्शन प्लान बनाया जाएगा. इसका प्रारूप तैयार किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद शहरवासियों को काफी शांतिपूर्ण माहौल मिल सकेगा.


डीेजे व अखाड़े पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधडीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट में होने वाले समस्त जुलूसों में डीजे व अखाड़ों पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा.  पारंपरिक जुलूस के लिए प्रशासन से सशर्त अनुमति लेनी पड़ेगी। वहीं सैटरडे को जिला आपूर्ति विभाग की टीम ने 6 गैस एजेंसियों पर छापेमारी की। एजेंसियों पर कमी मिलने के कारण सुमंगलम लाल और बरेली गैस एजेंसी का चालान भी काटा गया। उन्होंने बताया कि एसएसपी के साथ आंवला के हालातों का जायजा लिया गया। वहां के हालात अब पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।

Posted By: Inextlive