बैग, बुक्स और यूनिफार्म की तैयारी में बीत गया पूरा दिन
-10 फरवरी से ओपन हो रहे स्कूल, बोले पेरेंट्स
-पेरेंट्स के साथ बच्चे भी स्कूल जाने के लिए उत्साहित -स्कूल ओनर्स बोले एसओपी के अनुसार फॉलो होंगे नियम बरेली:स्कूल वेडनसडे से ओपन हो रहे हैं, क्या करुं इसके लिए एक दिन पहले पूरा दिन बच्चों का बैग, बुक्स और यूनिफार्म तैयारी में ही बीत गया। काफी समय से स्कूल बंद था तो बच्चों के शूज, यूनिफार्म आदि यूज नहीं हो रही थी। अब देखा तो शूज भी छोटे हो गए, नए दिलाने पडे़। दरअसल यह कहना था उन पेरेंट्स का जिनके बच्चों के स्कूल 10 फरवरी से ओपन हो रहे हैं। पेरेंट्स का कहना था कि करीब एक साल बाद बच्चों को स्कूल जाने का मौका मिल रहा है इसके लिए एक दिन पहले पूरी तैयारी की है। बच्चों को समझाया कि कोविड गाइड लाइन कैसे फॉलो करें। जरूरी भी है क्योंकि अब बच्चे स्कूल जाएंगे तो उन्हें समझाना बहुत जरूरी है। वहीं स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोविड गाइड लाइन फॉलो कराने के लिए स्टाफ को भी ट्रेंड किया गया है।
क्लास से पहले अवेयरनेस सेशनक्लास 6-8 तक के सीबीएसई और सरकारी स्कूल आज से ओपन हो रहे हैं। इसके लिए शहर के कई स्कूलों ने सरकार की तरफ से जारी की गई एसओपी को फॉलो कराने के लिए बकायदा स्टाफ की ट्रेनिंग कराई गई है। ट्रेनिंग में बताया गया कि वह सुबह बच्चों को स्कूल में कैसे थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनेटाइज कराने के बाद एंट्री देंगे। उन्हें बताएंगे कि क्या रूल्स कैसे फॉलो करना है और कहां क्या करना है। हालांकि इसके लिए 15 मिनट का एक सेशन सभी बच्चों को कराया जाएगा, जिसमें बच्चों को सिर्फ इसी बात की जानकारी दी जाएगी कि उन्हें किसी की वॉटर बॉटल और टिफिन शेयर नहीं करना है। हमेशा मास्क यूज करना है और गेट के हैंडल आदि नहीं छूना है, सोशल डिस्टेंसिंग भी फॉलो करनी है। इसके बाद बच्चों को क्लास रूम में भेजा जाएगा। क्लास रूम में भी टीचर्स बच्चों को 5 मिनट उन्हें कोरोना से बचाव के बारे में रूल्स बताते हुए अवेयर करेंगी।
स्कूलों ने की तैयारी करीब एक वर्ष से बंद चल रहे स्कूलों में भी ट्यूजडे को साफ सफाई के साथ सैनेटाइजेशन का काम चला। क्लास रूम्स आदि की साफ सफाई का काम हुआ तो पीने के पानी आदि के लिए भी व्यवस्था ठीक की गई। सभी स्टूडेंट्स अपनी पानी की बॉटल साथ लाएं इसके लिए भी अवेयर किया जाएगा। पेरेंट्स को भेजे मैसेजशहर के कई स्कूल्स ने पेरेंटस को मैसेज भेजे हैं, जिसमें बताया गया है कि स्कूल ओपन हो रहा है अपने बच्चे को समय से स्कूल भेजें। इसके साथ ही बच्चे को क्या साथ लाना है जैसे पानी की बॉटल और टिफिन आदि के बारे में भी बताया जा रहा है।
जितनी सेवा उतना प्रतिफल कन्वीनर पेरेंट्स फोरम, मुहम्मद खालिद जीलानी, एडवोकेट की तरफ से उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया गया है। जिसमें कहा कहा गया है पेरेंट्स से सालभर की स्कूल फीस वसूली का मामला कानून के दायरे में तय होना चाहिए। चार दिन स्कूल खोलने पर पूरे साल की फीस वसूलना किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं कहा जा सकता। बच्चों को वाíषक परीक्षा में ना बैठने देना, प्रमोशन से रोकने की चेतावनी सब कुछ गलत है। हमने उपभोक्ता अदालत में इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन को पक्षकार बनाकर केस दायर किया हुआ है। जितनी सेवा उतना प्रतिफल के आधार पर ही स्कूल फीस वसूल कर सकते हैं। वह भी उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क का विनियमन) अधिनियम, 2018 के प्रावधानों के प्रकाश में।10 फरवरी से 6-8 क्लास तक स्कूल ओपन हो रहे हैं। इसको लेकर स्टाफ के साथ मीटिंग हुई। जिसमें बच्चों के पेरेंट्स को बताया जाएगा कि स्कूल के अंदर किस तरीके से रहना है। स्कूल ने पूरी तैयारी कर ली है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही स्टूडेंट्स को एंट्री दी जाएगी।
वीके मिश्रा, पि्रंसिपल डीपीएस -स्कूल ओपन करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। विद्यालय के प्रत्येक रूम को सैनेटाइज कराया गया है। रूम को डेली सैनेटाइज किया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क का भी ध्यान रखा जाएगा। योहान कुंवर, प्रिंसिपल विद्या भवन स्टूडेंट्स -कई माह बाद स्कूल ओपन हो रहे हैं तो अच्छा लग रहा है कि मुझे स्कूल जाने को मिलेगा। स्कूल बंद थे तो ऑनलाइन स्टडी तो चल रही थी लेकिन ऑफलाइन स्टडी ही क्लास रूम में करो तो बेहतर है। क्योंकि ऑफलाइन स्टडी की अलग बात है। रोली चौहान, स्टूडेंट बहुत ही उत्साहित हूं, स्कूल न जाने से एक तो ठीक से स्टडी घर पर नहीं हो पा रही थी। दूसरे साथियों से मिले हुए भी करीब एक वर्ष होने जा रहा है। उनसे भी मिलना होगा। स्कूल में स्टडी होगी तो उसकी अलग ही क्वालिटी है। अर्जुन मिश्रा, स्टूडेंट बोले पेरेंट्स-बच्चों को स्कूल भेजना है, अच्छी बात है स्कूल ओपन हो रहे हैं। स्कूल ओपन होने से पेरेंट्स को भी राहत मिलेगी। क्योंकि फीस तो दे रहे थे लेकिन ऑनलाइन स्टडी से अच्छी तो ऑफलाइन स्टडी है। इसीलिए हम तो बच्चों को स्कूल भेजेंगे बस सावधानी के साथ।
शालिनी मिश्रा, पेरेंट स्कूल ओपन हो रहे हैं बच्चों को कल स्कूल भेजना है। इसके लिए पूरा दिन आज बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयारी में लगी रही। अच्छी बात है अब स्कूल ओपन हो रहे हैं, पढ़ाई भी शुरू होगी। बच्चे भी घर पर काफी परेशान थे। अनीता सिंह, पेरेंट