संक्रमण से निपटने के इंतजाम, अल्टरनेट व्यवस्था से होगी पढ़ाई
- दो शिफ्ट में पढ़ाई कराने पर चल रहा विचार, आधे-आधे बुलाए जा सकते स्टूडेंट्स
- स्कूलों में शुरू हुई साफ सफाई, डेली होगा सैनेटाइजेशन बरेली : लॉकडाउन के बाद करीब 11 माह बाद कक्षा छह से आठ तक के स्कूल दस फरवरी से ओपन हो रहे हैं। यूपी सरकार से आदेश मिलने के बाद अंग्रेजी व ¨हदी माध्यम के स्कूलों ने इसकी तैयारी कर ली है। इससे पहले कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को बुलाने के लिए जो गाइड लाइन आई थी अभी उसी के अनुसार स्टडी कराई जा रही है। वहीं स्टूडेंट्स की संख्या को देखते हुए स्कूल्स ने भी अलटरनेट व्यवस्था की है। इसके लिए पूरी तरह स्कूल अपना शेड्यूल बनाने में लगे हुए है तो कुछ स्कूल्स टीचर्स की भी मीटिंग करने में लगे हुए हैं। कोर्स पूरा कराने की चुनौतीदस फरवरी से स्कूल खुलने के बाद विद्यालयों के सामने परीक्षा से पहले कोर्स पूरा कराने की चैलेंज भी रहेगा। इसके लिए विद्यालयों ने शिक्षकों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की है। छात्रों का कोर्स पूरा कराने के लिए अतिरिक्त क्लास के साथ ही समय बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। अब तक 9वीं से 12वीं तक की कक्षा चल रही थी। उनका कोर्स समय से पूरा कराने के लिए विद्यालय आश्वत है। लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई में कोर्स काफी पिछड़ा हुआ है। इसके लिए 5 से 8 तक के छात्र छात्राओं का कोर्स समय से पूरा कराने के लिए शिक्षकों को अधिक मेहनत करनी होगी।
अब नए सत्र में होंगे प्रवेश अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दिसंबर से ही प्रवेश शुरू हो जाते हैं। ज्यादातर विद्यालयों के नर्सरी के प्रवेश पूरे हो चुके हैं और उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया शुरू भी कर दी लेकिन स्पीड स्लो होने के चलते रोक द। वहीं कुछ विद्यालय अभी भी प्रवेश कर रहे है। उनके मुताबिक नया सत्र शुरू होने के बाद से ऑनलाइन पढ़ाई ही चल रही है। ऐसे में प्रवेश लेने की जो गुंजाइश शेष है उसे देखते हुए एडमिशन किए जाएंगे। वहीं विद्यालयों की ओर बसों और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी। बसों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाएगा। बसों और छोटे वाहनों में ड्राइवर और कंडेक्टर के साथ स्टूडेंट्स भी मास्क यूज करके ही आ सकेगे। एसोसिएशन की मंडे को होगी बैठकविद्यालयों के संचालन के संबंध में अब तक कोई नई गाइड लाइन नहीं आई है। पूर्व की गाइड लाइन और सुचारू रूप से शिक्षण कार्य करने के लिए मंडे को रणनीति बनाई जाएगी। स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष पारुष अरोरा ने बताया कि मंडे को सभी स्कूल प्रबंधक और ¨प्रसिपल की बैठक की जाएगी। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
इस तरह बरती जाएंगी सावधानी - स्कूल वाहन में बैठने से पहले छात्र का मास्क पहनना जरूरी - स्कूल वाहन को प्रतिदिन किया जाएगा सैनिटाइज्ड - स्कूल वाहन के चालक और परिचालक मास्क पहनकर ही देंगे सेवाएं - स्कूल में पहुंचने पर छात्र का चैक होगा टेंपरेचर - खांसी, जुकाम और बुखार से ग्रसित छात्रों को स्कूल आने की अनुमति नहीं - स्कूल में शारीरिक दूरी का रखा जाएगा ख्याल - लंच के दौरान क्लास में शिक्षक रहेंगे मौजूद - ध्यान रखा जाएगा कि छात्र एक दूसरे का टिफिन शेयर न करें - विद्यालय के गेट और सभी क्लास में सैनिटाइजर की भी रहेगी व्यवस्था