स्कूली वाहनों की जांच शुरू , 20 आए घेरे में
- सहारनपुर घटना के बाद बरेली आरटीओ ऑफिस हुआ एक्टिव
- टीम गठित कर स्कूली वाहनों की जांच प्रक्रिया स्टार्ट BAREILLY: सहारनपुर में एक स्कूली वैन में गैस रिसाव के बाद लगी आग से हुई तीन बच्चों की दर्दनाक मौत ने सबको हिला कर रख दिया। इस घटना से सबक लेते हुए बरेली आरटीओ विभाग ने भी कमर कस ली है। अभी तक स्कूली वाहनों की जांच के नाम पर हीलाहवाली करने वाला विभाग टीम का गठन कर वाहनों की जांच में जुट गया हैं। वाहनों की जांच कई स्तर पर की जा रही है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगायी जा सके। तीन स्तर पर जांचऑफिसर्स ने बताया कि स्कूली वाहनों की जांच तीन स्तर पर ही जा रही है। पहला स्कूल से अनुबंध या उनके नाम से रजिस्टर्ड वाहनों की फिटनेस जांच। दूसरा वाहनों में लगी किट अप्रूव्ड है या नहीं। कही उसमें डोमेस्टिक गैस तो नहीं लगी हुई है और तीसरा प्राइवेट गाडि़यां कॉमर्शियल तौर पर यूज तो नहीं की जा रही हैं।
ख्0 वाहनों पर हुई कार्रवाईपीलीभीत बाईपास रोड पर टीम द्वारा स्कूली वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान ख्0 वाहन ऐसे पाए गए जो मानकों के अनुरूप नहीं थे। टीम ने कार्रवाई करते हुए क्8 वाहनों का चालान किया और दो वाहनों के सीज कर दिया गया।