स्कूल मैनेजमेंट पर पेरेंट्स का हल्ला बोल
गेट खोलकर घुसे पेरेंट्सपेरेंट्स तकरीबन सुबह साढ़े नौ बजे स्कूल पहुंचे। पेरेंट्स ने जब स्कूल से अंदर जाकर डायरेक्टर से मिलने की बात कही तो पेरेंट्स को गेट पर ही रोक दिया गया। इस दौरान पेरेंट्स ने नारेबाजी भी की। इसके बाद जब पेरेंट्स को आधे घंटे तक स्कूल में जाने की परमीशन नहीं मिली तो पेरेंट्स जबरदस्ती स्कूल में घुस गए। इसके बाद उन्होंने स्कूल के अंदर हंगामा किया। स्कूल की एमडी रोमा गुप्ता ने पेरेंट्स से बात की। इस दौरान पंकज बंसल, संजीव वाधवा, रेखा चौधरी, कैलाश, मिलेंद्र सक्सेना आदि पेरेंट्स मौजूद रहे। परेशान हैं पेरेंटस
जब पेरेंट्स स्कूल में पहुंचे तो डीएम मनीष चौहान भी एडमिशन के सिलसिले में स्कूल में ही मौजूद थे। ऐसे में डीएम के बाहर निकलते ही पेरेंट्स ने उन्हें फीस वृद्धि के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। पेरेंट्स ने बताया कि वर्तमान सत्र में स्कूल की फीस 25 परसेंट तक बढ़ा दी गई है, वहीं अब तक स्कूल में मिलने वाला ब्रदर-सिस्टर डिस्काउंट भी खत्म कर दिया गया है। साथ ही ट्रांसपोर्ट फीस भी बढ़ाई गई है। ऐसे में उन पर फीस का अतिरिक्त भार पड़ा है जिससे पेरेंट्स की परेशानी बढ़ी है। वहीं पेरेंट्स का कहना है कि स्कूल ने एडमिशन के समय उनसे जिन सुविधाओं का वादा किया था, वह भी पूरे नहीं होते हैं।टीचर्स से किया मिसबिहेवएसआर इंटरनेशनल स्कूल की एमडी रोमा गुप्ता ने बताया पेरेंट्स गार्ड के मना करने के बावजूद जबरदस्ती स्कूल में हंगामा करते हुए घुस गए। इसके बाद ऑफिस टीचर्स के साथ मिसबिहेव भी किया। हाथापाई की नौबत भी आई। पर स्थिति को किसी तरह संभाल लिया गया। स्कूल में इस साल स्टूडेंट्स के लिए साइंस पार्क, लैंग्वेज लैब तैयार करवाई है। वहीं स्कूल को क्लास 11 के लिए एफिलिएशन भी मिल गया है। इसके लिए नई लैब्स का कंस्ट्रक्शन भी शुरू हो गया है। ब्रदर-सिस्टर कंसेशन स्कूल की पॉलिसी है, जिसे इस सत्र में खत्म कर दिया गया है। वहीं स्कूल में स्टूडेंटस को मिलने वाली सुविधाओं का अपडेट करने के लिए ही फीस में कुछ वृद्धि की गई है।