Bareilly:स्कूल्स की गलतियों का खामियाजा अब स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ेगा. यूपी बोर्ड की चेतावनी को अनसुना कर शहर के 6 स्कूल्स ने रेग्यूलर स्टूडेंट्स के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का एग्जामिनेशन फॉर्म समय से नहीं जमा किया. जब इसपर बोर्ड सख्त हुआ तो स्कूल्स ने फॉर्म डीआईओएस के पास जमा करा दिया लेकिन डीआईओएस ने मामले से खुद को अलग करते हुए गेंद को यूपी बोर्ड के पाले में डाल दिया है. इससे इन स्कूलों में पढऩे वाले छह हजार बच्चों के भविष्य पर फिलहाल सवालिया निशान लगा हुआ है.


स्कूल ने की भारी लापरवाहीशहर के फैज ए आम सकलैनिया इंटर कॉलेज, जवाहर मीना देवी हायर सेकेंडरी स्कूल मोहनपुर, स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, पान कुमार बाबूराम इंटर कॉलेज, जीएसएम इंटर कॉलेज सुभाषनगर और पंचायती राज हाईस्कूल रमपुरा स्कूल ने समय से बच्चों के एग्जामिनिशेन फॉर्म जमा नहीं किए.  बोर्ड ने फॉर्म जमा करने का लास्ट डेट 26 सितंबर बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया। लेकिन इसके बाद भी इन स्कूल्स की ओर से फॉर्म जमा नहीं किया गया।

हमने वस्तु स्थिति से बोर्ड को अवगत करा दिया है। स्कूल्स ने एग्जामिनेशन फॉर्म तो भेज दिए हैं लेकिन हम बोर्ड के फैसले के इंतजार में है। उसके बाद ही स्थिति साफ हो सकती है।-राकेश कुमार, डीआईओएस

Posted By: Inextlive