-9वीं से 12वीं क्लास के स्कॉलरशिप फार्म में निवास प्रमाण पत्र जरूरी

-समर वेकेशन में स्कूल बंद होने के बाद आया अनिवार्यता का आदेश

BAREILLY: इस साल स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स को बहुत परेशान होना पड़ेगा। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप फार्म भरने से रह जाएंगे। स्कॉलरशिप की राह पर निवास प्रमाण पत्र नया रोड़ा बनकर खड़ा हो गया है। स्कूलों को क्0वीं और क्ख्वीं क्लास के स्कॉलरशिप फार्म क्भ् मई तक भरवाने के आदेश दिए गए थे। अमूमन स्कूलों में करीब भ्0 फीसदी स्कॉलरशिप फार्म भर गए। वहीं अब नया आदेश आया है, जिसमें स्कॉलरशिप फार्म में छात्र का निवास प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया गया है।

निवास प्रमाण-पत्र अनिवार्य

स्कॉलरशिप फार्म भरने की प्रक्रिया क्भ् अप्रैल से शुरू हुई। फार्म भरते वक्त छात्र के निवास प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता नहीं थी, लेकिन बीते ख्0 मई को नया आदेश आया जिसमें छात्र का निवास प्रमाण-पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। इसी दिन से स्कूल अगले एक महीने के लिए समर वेकेशन के लिए बंद हो गए। अब 9वीं से क्ख्वीं तक की क्लासेस के स्कॉलरशिप फार्म भरने की लास्ट डेट बढ़ाकर क्भ् जून कर दी गई है। लेकिन स्कूलों की बड़ी दिक्कत ये है कि छुट्टियों के समय वे किस तरह सभी स्टूडेंट्स से संपर्क करके नए निर्देश की जानकारी देकर क्भ् जून तक फार्म भरवाए।

निवास प्रमाणपत्र अभी तक हॉयर एजुकेशन के छात्रों के लिए ही जरूरी था, लेकिन इसकी अनिवार्यता सभी छात्रों के लिए कर दी गई है। इसके पीछे शासन की मंशा है कि छात्रवृत्ति का लाभ सिर्फ अपने प्रदेश के मूल निवासी छात्र को ही मिले।

- एके सिंह, समाज कल्याण अधिकारी

निवास प्रमाणपत्र अनिवार्य करने का आदेश समर वेकेशन के समय आया है। अब छात्रों से संपर्क करके प्रमाणपत्र बनवाने को कहना और क्भ् जून तक फार्म भरवाना मुश्किल रहेगा।

- रश्मि जायसवाल, प्रिंसिपल-कस्तूरबा ग‌र्ल्स नगर निगम इंटर कॉलेज

Posted By: Inextlive