- जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी कैटगरी के करीब 48 हजार छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति

- सीडीओ के मुताबिक शासन द्वारा 5 मई तक सभी कैटेगरीज की स्कॉलरशिप की राशि मिलेगी

BAREILLY:

स्कॉलरशिप के नाम सरकार महज स्टूडेंट्स के भविष्य से मजाक कर रही है। यही वजह है कि स्कॉलरशिप के भरोसे अपनी पढ़ाई पूरी करने का सपना सजोए स्टूडेंट्स मुश्किल में फंस गए हैं, क्योंकि उन्हें अभी तक स्कॉलरशिप की पहली किस्त भी नहीं मिल पाई है। जबकि, शिक्षा सत्र समाप्त होने को है। ऐसे में, तमाम स्टूडेंट्स अभी तक फीस जमा नहीं कर पाए हैं।

डिमांड के हिसाब से नहीं मिला पैसा

बताते चलें कि वर्ष ख्0क्ब्-क्भ् में स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप के लिए करीब 80 करोड़ रुपए की डिमांड समाज कल्याण विभाग ने भेजा था। हैरत की बात यह रही कि शासन ने स्कॉलरशिप की पूरी रकम नहीं भेजा। ऐसे में, सभी स्टूडेंट्स के खाते में स्कॉलरशिप नहीं जा सकी।

जनरल को महज भ्0 लाख

बरेली जनपद को वर्ष ख्0क्ब्-क्भ् की जारी स्कॉलरशिप की रकम पर गौर करें, तो जनरल के लिए विभाग से 9 करोड़ भ्ब् लाख रुपए की मांग के एवज में महज भ्0 लाख रुपए ही मिले। वहीं, पिछड़ा वर्ग के लिए फ्0 हजार छात्रों में से केवल 8 हजार छात्रों को ही स्कॉलरशिप मिली है। इसके अलावा, माइनॉरिटी के लिए 8 करोड़ की मांग थी, जिसमें से भ् करोड़ ब्क् लाख रुपए मिले हैं। एससी और एसटी के लिए ख्7 करोड़ की मांग थी केवल ख् करोड़ 7भ् लाख रुपए ही शासन की ओर से भेजे गए हैं।

मानसिक तनाव में हैं स्टूडेंट्स

समाज कल्याण विभाग में एमबीए, बीटेक, बीफार्मा, एमएससी, बीएससी, बीए समेत अन्य विषयों से अध्ययनरत स्टूडेंट की स्कॉलरशिप कब तक आएगी, इसकी जानकारी लेने पहुंचे स्टूडेंट्स ने हाल बयां किया। इस वर्ष सेशन खत्म होने को है, लेकिन स्कॉलरशिप की पहली किस्त भी नहीें मिली है। स्कॉलरशिप पर ही निर्भर होकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स पर कॉलेज की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। जिससे वह मानसिक तनाव की स्थिति में हैं। उनके मुताबिक स्कॉलरशिप फार्म भरने में भी जबरन गलतियां निकालकर विभाग के कई बार अधिकारी चक्कर लगवा रहे हैं।

घेराव के बाद मिला आश्वासन

विभाग के चक्कर लगाकर थक चुके स्टूडेंट्स ने कई बार अधिकारियों का घेराव किया। लेकिन आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ भी नहीं मिल सका है। बता दें कि अप्रैल की शुरुआत में बीसीबी अम्बेडकर छात्र सभा के बैनर तले करीब सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी का घेराव किया था। सीडीओ प्रभारी पीडी सत्यप्रकाश मिश्र ने अधिकारी को तलब कर जल्द ही खातों में रकम भेजने के निर्देश दिए थे। दूसरी बार एबीवीपी के बैनर तले आरयू के स्टूडेंट्स ने विकास भवन पहुंचकर हाल ही में स्कॉलरशिप को लेकर सीडीओ ऑफिस में हंगामा किया था। सीडीओ ने शासन द्वारा स्कॉलरशिप न मिलने की वजह से खातों में रकम न भेज पाने का हवाला दिया था। यहां भी नतीजा सिफर रहा।

यह है आंकडा

जनरल 9.7ब् करोड़ भ्0 लाख म् हजार

माइनॉरिटी 8 करोड़ भ्.ब्क् करोड़ फ् हजार

एसीसी ख्7 करोड़ ख्.7भ् करोड़ क्7 हजार

ओबीसी फ्0 हजार छात्र 8 हजार छात्र ख्ख् हजार

स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। शासन फ्0 मई तक बकाया राशि उपलब्ध करा देगा। सेशन समाप्त होने से पूर्व ही स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप अदा कर दी जाएगी।

शिव सहाय अवस्थी, सीडीओ

Posted By: Inextlive