- एंवायरमेंट डे पर हुए प्लांटेशन और अवेयरनेस प्रोग्राम

BAREILLY: एंवायरमेंट डे के मौके पर सिटी के विभिन्न सामाजिक संस्था, इंस्टीट्यूट्स, स्कूल व कॉलेजेज ने प्रोग्राम आयोजित किए। इस मौके पर प्लांटेशन के साथ लोगों के बीच प्लांट भी डिस्ट्रिब्यूट किए गए। थर्सडे को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से आईएमए हॉल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। 'जैव विविधता जागरूकता' सब्सेक्ट पर आयोजित गोष्ठी में जलवायु परिवर्तन, टेम्प्रेचर में हो रहे चेंजेज से रिलेटेड डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाकर लोगों को एंनवॉयरमेंट के प्रति अवेयर किया गया। गोष्ठी से पहले पीलीभीत बाईपास पर प्लांटेशन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री भगवत सरन गंगवार, डीएफओ धरम सिंह, पीके कुलश्रेष्ठ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पॉल्यूशन जांच के बाद बांटे प्लांट

रोटरी क्लब बरेली चैम्बर और एकेसी हुंडई ने संयुक्त रूप से कैंप आयोजित किया। सिविल लाइंस शोरूम के सामने आर्गनाइज्ड हुए इस कैंप में वाहनों का फ्री पॉल्यूशन जांच और सर्टिफिकेट दिया गया। मॉर्निग क्0 से शाम भ् बजे तक आयोजित कैंप में लोगों को प्लांट्स भी बांटे गए। वहीं दूसरी ओर द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की ओर से एक तकनीकी संगोष्ठी आयोजित हुई। 'लघु द्वीप एवं जलवायु परिवर्तन' सब्जेक्ट पर आर्गनाइज्ड संगोष्ठी पर विशेषज्ञों ने राय व्यक्त की।

जीवन बचाने के लिए इंवॉयरमेंट जरूरी

'गंगा माता बचाओ' अभियान समिति ने भी एंवायरमेंट के प्रति लोगों को अवेयर किया। समिति के फाउंडर व प्रेसीडेंट एडवोकेट कुंवर तुषार चंद्रा का कहना था कि मानव जीवन की सुरक्षा के लिए पर्यावरण को बचाना बेहद जरूरी है। प्लांटेशन कर हम एंवायरमेंट को बचा सकते हैं। प्रोग्राम के दौरान मौजूद रोशन सिंह राठौर, डॉ। राजेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

Posted By: Inextlive