147869 घरों में 'सौभाग्य' से फैला उजाला
यूपीसीएल ने 246.80 करोड़ रुपए की लागत से 04 नये विद्युत उपकेन्द्रों का कराया निर्माण
-सौभाग्य योजना के अंतर्गत 147869 गरीब परिवारों को दिया फ्री कनेक्शन -सिंचाई के लिए 32 नये कृषि पोषकों का कराया निर्माण बरेली : जिले में सौभाग्य योजना के तहत 147869 घरों में अब तक उजाला पहुंचा है। इसके लिए यूपीसीएल ने 246.80 करोड़ रुपए की लागत से 105 एमवीए क्षमता के 04 नये विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण कराया व दो नए पारेषण विद्युत उपकेन्द्र निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा 67.97 करोड़ रुपए की लागत से 15 विद्युत उपकेन्द्रों की 449 एमवीएम की क्षमता वृद्धि भी की। साथ ही 249.69 करोड़ रुपए की लागत से 3152 किमी विद्युत लाइनों का निर्माण कराया गया। दिए गए फ्री कनेक्शनजिले में विद्युतीकरण आदि के कुल कार्यो में कृषकों के हित का ध्यान भी रखा गया। जिले में 241.58 करोड़ रुपए की लागत से सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 2094 ग्राम व मजरों का विद्युतीकरण कराते हुये 147869 गरीब परिवारों फ्री कनेक्शन दिए गए। इस विद्युतीकरण से जनपद के दूर ग्रामीण अंचलों में भी कृषकों के घरों में रोशनी फैल गयी। सौभाग्य योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं से जनपद बरेली के ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग समस्त आबादी को मिल चुका है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूíत पिछले वर्षो की अपेक्षा काफी अधिक की जा रही है।
की गई कई नई व्यवस्थाएं कृषकों के घरों में उजाला फैलाने के बाद उनकी आजीविका, यानी कि कृषि को उन्नति प्रदान करने के लिए सिंचाई के लिए 32 नये कृषि पोषकों का निर्माण कराया गया। इसके अतिरिक्त निजी नलकूपों के विद्युत संयोजन के लिए नये पीटीडब्लू पोर्टल से नया संयोजन लेना भी आसान बनाया गया है। कृषकों को सिंचाई, नलकूप आदि में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए इसके लिए कई व्यवस्थाएं की गई है।