सर्द हवाओं बरेलियंस को घरों में किया कैद
-पर्वतीय क्षेत्रों की हवा से शीतलहर की चपेट में शहर, दिन भर ठिठुरते रहे लोग
BAREILLY:जैसा की वेदर एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे थे शहर में कड़ाके की ठंड अभी लोगों को सताएगी। ठीक वैसा ही हुआ। पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी की वजह से शहर में भी दिन भर शीतलहर का कहर जारी रहा। सैटरडे सुबह घने कोहरे के बाद शहरवासी धूप का इंतजार करते रहे, लेकिन आसमान में छाए बादलों की वजह से धूप की आस लगाए बरेलियंस को निराशा ही हाथ लगी। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा ने बताया कि पश्चिम की ओर से आ रही हवा अपने साथ बादलों को लेकर आ रही है। जिससे आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। सैटरडे को शहरवासी दिन भर कड़ाके की ठंड से बचने का प्रयास करते हुए दिखे। दिन भर धूप न खिलने की वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की गई। सैटरडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर ---- डिग्री और मिनिमम टेंप्रेचर --- डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं ठंड के कारण लोगों घर के अंदर कैद होने को मजबूर रहे।