Bareilly: डीएम के आदेश और कफ्र्यू में ढील दिए जाने के बाद सैटरडे को आम दिनों की तरह पोस्टल डिपार्टमेंट में काम हुआ. लोगों ने रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट के साथ राखी भी पोस्ट किया. वहीं पोस्टमैन भी लोगों तक कई दिनों से रुके डाक को पहुंचाया. पोस्टल डिपार्टमेंट ने संडे को भी पोस्ट ऑफिस खोले जाने का निर्णय लिया है.


दस हजार आर्टिकल बुकसामान्य दिनों में हर रोज 5 - 6 हजार आर्टिकल पोस्टल डिपार्टमेंट में बुक होते थे। शहर में कफ्र्यू लगने के बाद एक भी आर्टिकल बुक नहीं हो रहे थे। इसके अलावा बाहर से आने वाले डाक भी डिपार्टमेंट नहीं बांट पा रहा था, मगर सैटरडे को कफ्र्यू में ढील मिलने और पोस्टमैन के कफ्र्यू पास बनने के बाद कुछ हद तक डाक बांटे जा सके। कई लोगों तक डाक द्वारा भेजी गई राखियां भी पहुंची। इसके अलावा बरेलियंस द्वारा दस हजार आर्टिकल बुक कराए गए। आठ लाख का नुकसान
 पिछले पांच दिनों से शहर के जो हालात है, उस वजह से रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट सहित अन्य विभागीय काम नहीं हो सका। इस वजह से पोस्टल डिपार्टमेंट को आठ लाख रुपए तक का नुकसान उठाना पड़ा है। कफ्र्यू के दौरान प्रभावित हुआ कार्य समान्य हो सके, इसके लिए संडे को भी पोस्ट ऑफिस खोला जाएगा। डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने इज्जतनगर, सिटी, श्यामगंज, सीबीगंज और रुहेलखंड यूनिवर्सिटी पोस्ट ऑफिसेज खोलने का निर्णय लिया है।

Posted By: Inextlive