शराबी ने मचाया उत्पात, दुकान में की तोड़फोड़
चौकीदार को किया घायल, कार में की तोड़फोड़
पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाद में जमानत पर छोड़ा फरीदपुर : कस्बे में मेन रोड पर थाने से बीस कदम की दूरी पर सैटरडे रात एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। ईट से प्रहार कर चौकीदार को घायल कर दिया। एक खोखे के ताला तोड़ कर सामान नाले में फेंक दिया। इस दौरान उसने हेयर ड्रेस के खोखे को भी निशाना बनाया। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के एटीएम के समीप खड़ी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरविन्द सिंह की कार के शीशे तोड़ डाले। पुलिस ने मामूली धारा में कार्रवाई कर उसे थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया। चौकीदार को किया घायलसैटरडे को आधी रात के समय युवक ने बीसलपुर मोड़ के पास उत्पात मचाया। सबसे पहले उसने मोड़ पर गीता मिश्रा के चाय के खोखे का ताला तोड़कर दूध आदि सामान नाले में फेंक दिया। वहीं पर उसने गुड्डू हेयर ड्रेसर के खोखे के ताले तोड़ने का प्रयास किया। पड़ोस में आलू नान बेचने वाले पुरुषोत्तम यादव के तंदूर को तोड़ दिया। इसके साथ ही उसने ईट से प्रहार कर थाने के समीप चौकीदार नन्हें पुत्र थम्मन (52) को घायल कर दिया।
युवक ने पी रखी थी शराबपुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजकुमार पाल मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के गांव पौकी जिला शाहजहांपुर बताया। उसने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है। अपने साथियों के साथ बरेली गया था, जहां उसने होटल में शराब पी थी। दोस्तों के मना करने के बाद भी वह बाइक से यहां आया था। उसकी बाइक बीसलपुर मोड़ से बरामद भी कर ली गई। पुलिस ने मामूली धारा में कार्रवाई कर उसे जमानत पर छोड़ दिया। पुलिस ने खोखे का सामान नाले में फेंकने एवज में पीडि़ता को पंद्रह सौ रुपये दिलाकर समझौता करा दिया।
आरोपी ने जिन दुकानदारों का नुकसान किया था, उन्हें क्षतिपूर्ति दिला दी गई है। कार्रवाई कर आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया गया है। एके सिंह, कार्यवाहक थाना प्रभारी