पूर्व पीसीएसटीई का दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता में हो गया है ट्रांसफर


प्रयागराज (ब्यूरो)।उत्तर मध्य रेलवे में नए मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर सतेंद्र कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। इसके पूर्व सतेंद्र कुमार मुख्य संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर परियोजना एवं समन्वय के पद पर कार्यरत थे। सतेंद्र कुमार वर्तमान में 160 किलोमीटर प्रति घंटे के गति वृद्धि संबंधित स्वचालित सिगनलिंग और कवच परियोजना से जुड़े हैं।

सतेंद्र कुमार ने निवर्तमान प्रधान मुख्य संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (पीसीएसटीई) एमके बेउरा के स्थाना पर कार्यभार ग्रहण किया है। एमके बेउरा का स्थानांतरण दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता हो गया है। सतेंद्र कुमार 1990 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स (आईआरएसएसई) अधिकारी हैं। सतेंद्र कुमार पूर्व मध्य रेलवे में सीएसटई वक्र्स, सीसीई, डिप्टी सीएसटीई निर्माण दानापुर और सीनियर डीएसटीई मुगलसराय में कार्य किया है। सतेंद्र कुमार ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जेके इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। सतेंद्र रह चुके हैं विदेश में तैनात


इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंंजीनियर्स के अधिकारी सतेंद्र कुमार की योग्यता को देखते हुए उन्हें विदेश में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा चुका है। सतेंद्र कुमार अगस्त 2001 से अगस्त 2005 तक शारजाह संयुक्त अरब अमीरात में इरकॉन के माध्यम से प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर चुके हैं। -----------------------प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने संभाला कार्यभार

भारतीय रेल यातायात सेवा के 1989 बैच के अधिकारी प्रभात रंजन ने प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया है। इसके पूर्व प्रभात रंजन मध्य रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सिस्टम के पद पर पोस्ट थे। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे का ये पद अजय शंकर झा के रिटायर होने की वजह से खाली था। गया बिहार के रहने वाले प्रभात रंजन भारतीय रेलवे के गतिशील अधिकारियों में से एक हैं। जिनको रेलवे में परिचालन, सुरक्षा और वाणिज्यिक विभागों और सामान्य प्रशासन में काम करने का व्यापक अनुभव है। प्रभात रंजन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए एवं एमफिल की उपाधियां प्राप्त की हैं। प्रभात रंजन पूर्व रेलवे, मध्य रेलवे, कोंकण रेलवे, मुंबई रेलवे विकास निगम एवं मिल रेल में भी कार्य किया है। प्रभात रंजन यूके, फ्रांस, जर्मनी, सिंगापुर, मलेशिया में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण एवं परियोजना में हिस्सा ले चुके हैं।

Posted By: Inextlive