Bareilly: आखिरकार ट्यूजडे को सैटेलाइट चौराहे की तीसरी आंख वर्किंग मोड में आ गई. यहां लगा सीसीटीवी कैमरा काफी समय से खराब पड़ा था जिसे एसपी ट्रैफिक ने स्टार्ट करवाया. इस कैमरे को खुद एसपी ट्रैफिक अपने ऑफिस से ऑनलाइन ऑपरेट करेंगे. यही नहीं इसका यूज लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में भी किया जाएगा. वहीं एसपी ट्रैफिक इसके जरिए चौराहे पर तैनात स्टाफ की वर्किंग पर भी नजर रख सकेंगे. जल्द ही सिटी के अन्य चौराहों पर भी कैमरे चालू किए जाएंगे. आई नेक्स्ट ने पहले ही चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के खराब होने और लॉ एंड ऑर्डर के लिए इनकी इंपॉर्टेंस को लेकर खबर पब्लिश की थी. हमने बताया था कि केवल नावेल्टी चौराहे के सीसीटीवी कैमरे के भरोसे पूरे शहर की सिक्योरिटी है.


होगी 24 घंटे रिकॉर्डिंगइस कैमरे के माध्यम से अब 24 घंटे की रिकॉर्डिंग हो सकेगी। वहीं लाइव तस्वीरें भी इंटरनेट के माध्यम से देखी जा सकती हैं। इस कैमरे का कंट्रोल रूम एसपी ट्रैफिक के ऑफिस में बनाया गया है, जिसे ऑपरेटर के साथ-साथ एसपी ट्रैफिक खुद ऑपरेट कर सकते हैं। एसपी ट्रैफिक डीपी श्रीवास्तव ने बताया कि इस कैमरे की मदद से ट्रैफिक सिस्टम को स्मूद किया जा सकेगा। 800 मीटर तक देखेगा सैटेलाइट चौराहे पर लगे कैमरे की विजन पावर करीब 800 मीटर है। इससे 400 मीटर दूरी तक बिल्कुल क्लीयर देखा जा सकता है। इसके दायरे में कैंट जाने वाला रास्ता, शाहजहांपुर रोड, पीलीभीत रोड, शहामतगंज रोड और सैटेलाइट बस अड्डा रहेंगे। इससे काफी हद तक वहां की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।लॉ एंड ऑर्डर भी होगा मेंटेन


एसपी ट्रैफिक डीपी श्रीवास्तव ने बताया कि जरूरत पडऩे पर इस कैमरे का इस्तेमाल लॉ एंड ऑर्डर के लिए भी किया जाएगा। इसके अलावा वह चौराहे पर मौजूद अपने स्टाफ के कामकाज पर नजर रख सकेंगे। उनका कहना है कि जल्द ही सिटी के अन्य चौराहों पर भी इसी तरह के सीसीटीवी कैमरे शुरू किए जाएंगे। इनमें सबसे पहले चौपुला चौराहा का नंबर लगेगा। इसके लिए करीब-करीब पूरी तैयारी भी कर ली गई है।

नदारद दिखी ट्रैफिक पुलिसकैमरा शुरू होने के बाद पहला ही दिन काफी एडवेंचरस रहा। एसपी ट्रैफिक ने ऑफिस से देखा तो चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस कहीं भी नहीं दिखी। इस पर उनके ऑपरेटर ने स्टाफ को फोन कर नाराजगी जताई और अपनी पोजीशन लेने के लिए कहा। एसपी ने देखा कि बीच सड़क पर कुछ ऑटो खड़े होकर सवारियां उतार व चढ़ा रहे थे।

Posted By: Inextlive