सरकारी 'picnik'
चलो कार्ड खेलते हैंदोपहर को करीब एक बजे का समय। मुख्य पोस्टल विभाग के सभी कर्मचारी अपनी सीट पर बैठे हुए काम कर रहे थे। कैंट एरिया में होने की वजह से कफ्र्यू का असर बहुत कम दिखा। आठ-दस की संख्या में लोग भी दिखे। लोग अपने काम करवाने के लिए काउंटर पर खड़े थे। आधे शहर में कफ्र्यू होने के वजह से आम दिनों की तरह शहर के लोग पोस्टल विभाग नहीं पहुंच सके। ऑफिस का पूरा राउंड लगाने के बाद जब एक कर्मचारी के पीसी पर नजर पड़ी तो जनाब कम्प्यूटर पर गेम खेल रहे थे। हालांकि, कैमरे का फ्लैश चमकते ही दूसरे कामों में बिजी हो लिए।
विकास भवन में स्थिति अजीब थी। वहां पर कई विभाग के दरवाजे पर ताले लटक रहे था। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के ऑफिस के रूम नंबर एक व दो पर ताले लटक रहे थे। इस सीन को कैमरे में कैद करने की आहट होते ही एक महिला कर्मचारी बोली साहब ऑफिस खुला हुआ है, मैं आई हुई हूं। वहीं विकलांग कल्याण अधिकारी का रूम नंबर चार खुला हुआ था। जहां पर बैठे तीन कर्मचारी अपने-अपने कामों में बिजी नजर आ रहे थे। नगर निगम में एक साथ बैठकर गपशप मेें बिताया समय। रिलैक्स करते मिलेबिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दोपहर ऑफिस में नजर आ रहे थे। शिकायत कंट्रोल रूम में हाइडिल से संबधित शिकायतें भी कर्मचारियों द्वारा दर्ज हो रही थी। लेकिन अपनी समस्याओं को लेकर सर्किट हाउस स्थित बिजली विभाग पहुंचने वाला एक भी कंज्यूमर नहीं दिखा। हर रोज बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली बिल काउंटर पर घंटों लाइन लगती थी। मंडे को वही काउंटर सूना दिख रहा था। सहायक अभियंता अपने केबिन में सहयोगियों के साथ बैठे थे।
नगर निगम कैंपस में तो कफ्र्यू जैसा नजारा दिखा। कुछ पलों में सेंट्रल हाल की ओर नजर गयी तो आठ-दस की संख्या में कर्मचारी बैठे दिखे। कर्मचारी अपनी-अपनी सीट छोड़ एक ही टेबल के पास मौजूद थे। जब पास जाकर कर्मचारियों से बात की गयी तो उनका कहना था कि, क्या किया जाए जब लोग आएं तब काम हो। वैसे भी कितने सफाई कर्मी अपने घर पर ही फंस गए है। पुलिस उन्हें आने ही नहीं दे रही है। जिसके चलते काम प्रभावित हो रहा है। नगर निगम के एक कर्मचारी ने बताया कि, 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए शहर की सफाई की जा रही है।नगर निगम में एक साथ बैठकर गपशप मेें बिताया समय। पर डीएम साहब चुपकफ्र्यू के दौरान सरकारी ऑफिस को खोलने के पीछे डीएम अभिषेक प्रकाश की मंशा भले ही नेक हो लेकिन, शायद उनके अधीनस्थ उनके आदेश से खुश नहीं हैं। मंडे को सरकारी ऑफिसों में क्या हुआ और कफ्र्यू के दौरान पिछड़ रहे कार्यों को निपटाने में डीएम के अधीनस्थ कितने बिजी थे इस हकीकत को कैद किया आईनेक्स्ट के कैमरों ने। इसी हकीकत से डीएम अभिषेक प्रकाश से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया।