BAREILLY:

एक लाख रुपए से अधिक की ज्वैलरी पर पैन कार्ड की अनिवार्यता के विरोध में बरेली के सर्राफ फ्राइडे को स्ट्राइक पर रहेंगे। यूपी सर्राफ एसोसिएशन के आह्वान पर ज्वैलर्स ने स्ट्राइक करने का फैसला लिया है। थर्सडे को ऐसे ही शहर का मार्केट बंद रहता है। ऐसे में दो दिनों की बंदी से ज्वैलर्स खरीदने वालों के सामने समस्या उत्पन्न हो सकती है।

बीएसए से मिल रखी मांगे, 17 को करेंगे मीटिंग

BAREILLY:

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अध्यक्ष नरेश गंगवार के नेतृत्व में बीएसए से मुलाकात की। इस दौरान संघ ने प्रमोशन काउंसलिंग, बचे वेतन बिल व मार्च के वेतन के अब जारी न करने संबंधी तमाम मांगों पर बात रखी। इस पर बीएसए ने सभी काम जल्द कराने का आश्वासन दिया है। संघ के अध्यक्ष ने आगामी 17 तारीख को रणधीर शिक्षक भवन सेटेलाइट पर एक बैठक करने की सूचना दी।

बच्चों का किया गया डेंटल चेकअप

BAREILLY

रोटरी क्लब ऑफ बरेली द्वारा करगैना स्थित मदर टेरेसा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों का डेंटल चेकअप कराया गया। कैंप में डॉ। हिमांशु प्रताप सिंह और डॉ। प्रेरणा अग्रवाल से करीब भ् सौ से ज्यादा बच्चों ने चेकअप कराया। जिसमें ज्यादातर बच्चों के दांतों में पायरिया और केविटीज के लक्षण पाए गए। इस दौरान बच्चों को टूथपेस्ट और टूथब्रश का तोहफा दिया गया। कैंप के दौरान क्लब अध्यक्ष राजेन विद्यार्थी, सचिव अंकित अग्रवाल, प्रिंसिपल सिस्टर सरोज लाकड़ा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive