- नवविवाहित जोड़े को दिलाया जाएगा संकल्प

- पंडित जी सात वचन के बाद आठवां संकल्प दिलाएंगे

BAREILLY: आज नवरात्रि का आखिरी दिन है। लोग पूरे नवरात्र श्रद्धाभाव से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं कुछ लोग कन्या के रूप में जन्म लेने वाली नवदुर्गाओं की जन्म लेने से पहले ही गर्भ में हत्या कर देते हैं। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सिटी के कुछ पंडितों ने एक नई कवायद शुरू की है। पंडित जी शादी के वक्त नवविवाहित जोड़े को सात फेरे व सात वचन दिलाने के बाद आठवां संकल्प भी दिलाएंगे। आठवें संकल्प के रूप में पंडित जी वर-वधू के साथ अन्य लोगों को प्रण दिलाएंगे कि वे कभी भी गर्भस्थ शिशु का लिंग जांच नहीं कराएंगे। सिटी के कुछ पंडितों ने नवविवाहित जोड़े को संकल्प दिलाने का काम स्टार्ट भी कर दिया है।

सेव द गर्ल चाइल्ड

सिटी में हर साल हजारों शादी कराने वाले पंडितों ने शादी के दौरान नव दंपति को इस तरह का संकल्प दिलाने के लिए खुद से संकल्प लिया है। पंडित जी का मानना है कि सेव द गर्ल चाइल्ड अभियान के तहत यह फैसला लिया गया है। भ्रूण हत्या रोकने के लिए लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ना जरूरी है।

हर साल होती हैं सैकड़ों शादियां

सिटी में शादी कराने वाले पंडितों की संख्या करीब फ्00 है, जिनके माध्यम से हर साल दो से तीन हजार शादियां होती हैं। ऐसे में पंडित जी का ये प्रयास समाज को एक नई दिशा दे सकती है।

बरेली सहित पूरे स्टेट की हालत

ब्यॉयज बेबी के मुकाबले ग‌र्ल्स चाइल्ड का रेशियो बरेली सहित पूरे स्टेट में काफी कम है। ग‌र्ल्स का रेशियो दिनों दिन कम हो रहा है। देश में प्रति क्000 पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की तादाद 9ब्0 है। इसमें भी यदि छह वर्ष तक की ग‌र्ल्स की बात करें तो इनकी संख्या 9क्ब् ही है, जबकि यूपी में हालत इससे भी बदतर हो गई है। पिछले तीन जनगणना के अकॉर्डिग तो प्रति क्,000 ब्यॉयज बेबी के मुकाबले ग‌र्ल्स चाइल्ड का ग्राफ साल क्99क् में 9ख्7, ख्00क् में 9क्म् और साल ख्0क्क् में 899 था। वहीं बरेली महानगर की बात करें, तो चाइल्ड सेक्स रेशियो 89क् है। बरेली महानगर में 0-म् साल तक के बच्चों की संख्या क्,0ब्,भ्म्0 है, जिनमें ब्यॉयज की संख्या भ्भ्,फ्07 और ग‌र्ल्स की चाइल्ड की संख्या मात्र ब्9,ख्भ्फ् है।

सामाजिक कुरितियां भी जिम्मेदार

ग‌र्ल्स चाइल्ड रेशियो में कांटीन्यू हो रही गिरावट का सबसे बड़ा कारण सामाजिक कुरितियां हैं। समाज में दहेज की बढ़ती मांग और महिलाओं के साथ हो रहे ईव टीजिंग, डोमेस्टिक वाइलेंस जैसी घटनाओं के चलते लोग ग‌र्ल्स चाइल्ड को जन्म देने से पहले ही गर्भ में मार दे रहे हैं। ऐसे में पंडितों द्वारा ग‌र्ल्स को सेफ रखने के लिए दिलाए जाने वाले संकल्प कारगर साबित हो सकता है। एक्सपर्ट मानते हैं कि संकल्प लेने के बाद लोग प्रतिबद्ध रहेंगे, जिससे भ्रूण हत्या जैसे मामले को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।

हमारा प्रयास है कि संकल्प के जरिए लोगों को एक नया संदेश दें। यह संकल्प नवविवाहित जोड़े के साथ-साथ मंडप में मौजूद सभी लोगों को दिलाया जाएगा।

पंडित प्रदीप कुमार चौबे

मैंने कई नवविवाहित जोड़ों को इस तरह का संकल्प दिलाया है। समाज में भ्रूण हत्या जैसी कुरितियों को कम करने के लिए यह बेहद जरूरी है।

पंडित राजेंद्र त्रिपाठी

सिटी में हर साल सैकड़ों शादियां होती हैं। संकल्प लेने से लोग एक श्रद्धा व विश्वास में बंध जाएंगे। नव विवाहित जोड़े के मन में यह हमेशा रहेगा कि मैंने शादी के वक्त कोई संकल्प भी ले रखी है और उस संकल्प को तोड़ने से परहेज करेंगे।

डॉ। संजय सिंह, ज्योतिषाचार्य

Posted By: Inextlive