संजय कम्यूनिटी हाल : बिखर गए रंग-बिरंगे सपने
बरेली(ब्यूरो)। बरेलियंस के लिए एक ऐसी जगह, जहां पर संगीत की धुन पर थिरकती रंगीन रोशनी के बीच स्केटिंग की सुविधा हो। साथ ही भूख लगने पर पर खाने-पीने का सामान भी उपलब्ध हो तो दिन भर का तनाव भुलाकर कोई भी व्यक्ति इसमें खो जाना चाहेगा। संजय कम्युनिटी हॉल के तालाब को शायद कुछ इसी तरह विकसित किया गया। तालाब के आसपास के एरिया के इस तरह रेनोवेशन किया गया ताकि वहां पर कई एक्टिविटी हो सकें और बरेलियंस आकर वहां पर एंज्वॉय कर सकें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तालाब को तो स्मार्ट सिटी के तहत रेनोवेशन करा दिया गया करीब छह माह पहले बने इस तालाब को बनाकर बंद कर दिया है। इससे बरेलियंस के रंग-बिरंगे सपने बिखरने से लगे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने संडे को स्मार्ट सिटी की पड़ताल के तहत संजय कम्यूनिटी हाल तालाब का हाल जाना तो वहां पर अब शुरू नहीं होने से बर्बादी का भी हाल देखा। पढि़ए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में पूरी रिपोर्ट
बरेलियंस का था ड्रीम प्लेस
शहर के बीचों-बीच स्थित संजय कम्यूनिटी हॉल में भव्य तालाब का निर्माण और सौंदर्य करण की योजना बरेलियंस के लिए एक ड्रीम प्लेस था। इसके बनने के बाद आसपास के लोगों को काफी सुविधाएं मिलने की उम्मीद थी। यहां पर बच्चों के लिए स्केटिंग ट्रैक भी तैयार किया गया है। इस स्थान को एक पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाने का प्लान है। इसके साथ ही बरेलियंस को यहां पर अन्य फैसिलिटी भी मिल सके।
तालाबों के सौंदर्यीकरण के साथ ही यहां पर एक म्यूजिक फाउंटेन, पार्किंग, स्केटिंग ट्रैक, परफॉर्मेंस एरिया, सेल्फी प्वाइंट, कियोस्क, चिल्ड्रंस प्ले एरिया, जॉगिंग ट्रैक, कैंटीन आदि की सुविधा मिलनी थी। इसके साथ ही दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग भी होनी थी ताकि वह सुंदर दिखें। यह हुआ काम
संजय कम्यूनिटी हाल तालाब का रेनोवेशन के साथ तालाब में फाउंटेन, एसटीपी, वोटिंग, किटी पार्टी, बर्थडे सेलिब्रेशन, स्केटिंग, सेल्फी प्वाइंट आदि एरिया बनाई गई हैं। बोले बरेलियंस
शहर में बरेलियंस के लिए घूमने-फिरने के लिए एक ड्रीम प्लेस संजय कम्यूनिटी हाल तालाब को बनाया गया है। लेकिन इसको शुरू नहीं किया गया।
दिव्यांशु संजय कम्यूनिटी हाल को बनाने का मेन मकसद था बरेलियंस को इसका लाभ मिले। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इससे तो वहां पर अब जो वर्क कराया गया था वह भी बर्बाद हो रहा है।
सोमेश
संजय कम्यूनिटी हाल के पास जो तालाब था उसका करोड़ों रुपए खर्च कर रेनोवेशन कराया गया। लेकिन उसका लाभ बरेलियंस के लिए नहीं मिल पा है।
अशोक
सुनील कुमार यादव, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी