'सजना' के लिए
'वन मिनट' रेडीमेड साड़ी की खास डिमांडकरवाचौथ से पहले साड़ी मार्केट सबसे अधिक गुलजार है। साड़ी शॉप ओनर मुकेश अग्रवाल ने बताया मार्केट में आमतौर पर लाल रंग की साड़ी या लहंगे ही लेडीज पसंद कर रही हैं। सामान्य रूप से देखें तो क रवाचौथ के लिए 1 से 3 हजार तक के रेंज की साड़ी की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। इसमें नेट, राजस्थानी गोटे वाली साडिय़ां, डिजायनर साड़ी पसंद की जा रही है। वहीं इस बार 'वन मिनट रेडीमेड साड़ीÓ काफी पसंद की जा रही है। न्यूली मैरिड वूमेन को यह अधिक भाती है। इसमें साड़ी की प्लीट्स पहले से तैयार रहती हैं। प्लीट्स के ऊपर कमरबंद की डिजायन बनी होती है। उन्हें उम्मीद है सेल काफी अच्छी होगी।कुंदन की ज्वैलरी छाई
साड़ी और चूड़ी के साथ ज्वैलरी भी बहुत जरूरी है। शगुन के लिए तो लोग गोल्ड कैरी करते ही हैं, पर मैचिंग का ख्याल रखते हुए इमिटेशन ज्वैलरी भी लेडीज पसंद कर रही हैं। इमिटेशन ज्वैलरी के मार्केट में यूं तो स्टोन ही एवरग्रीन है पर इस बार कई साल के बाद कुंदन भी इमिटेशन ज्वैलरी में मौजूद है। इस बार कुंदन के इंट्रोड्यूस होने से इमिटेशन ज्वैलरी के रेट्स कुछ बढ़ जरूर गए हैं पर लोग इन्हें खरीद रहे हैं। शॉप ओनर फिरोज खान ने बताया कि कुंदन कुछ सालों से फैशन में नहीं था, इसे आउटडेटेड माना जा रहा था, पर इस बार जो नया स्टॉक आ रहा है उसमें कुंदन ही खास है। इसे एक्सक्लूसिव बनाने के लिए स्टोन का फ्यूजन भी किया गया है।पार्लर्स, रेस्टोरेंट्स रेडीकरवाचौथ है तो रूप तो सलोना लगना ही चाहिए, इसके लिए पार्लर्स में भी लेडीज की भीड़ काफी बढऩे लगी हैं। वहीं पार्लर्स भी करवाचौथ के लिए खास मेकअप पैकेज भी दे रहे हैं। एक पार्लर की हेयर स्टाइलिस्ट रफीक ने बताया कि इस बार खास स्टाइल इजाद किया है। वह लेडीज को सिंपल मेकअप के साथ मैचिंग हेयर डेकोरेशन करेंगे। वहीं रेस्टोरेंट्स में भी व्रत के बाद पहुंचने वाले कपल्स के लिए तैयारियां की गई हैं। मिट्टी का करवा होता है खासकरवाचौथ पर पूजा की तैयारी भी खास होती है। इसके लिए पूजा का कै लेंडर, मिट्टी का करवा, सींक, चावल, पूजा की थाली की खरीदारी भी तो जरूरी है। कुछ लोग चांदी के करवे से भी पूजा करते हैं। मार्केट में शीशा, गोटा से सजे करवे दिखाई देने लगे हैं।दबके से सजी चूड़ी खास
साड़ी खास है तो उसकी मैचिंग भी खास होनी चाहिए। आखिर सोलह श्रृंगार में कोई कमी तो नहीं रहनी चाहिए। बस इसके लिए ही तो कांच की चूडिय़ों की मार्केट में एक से बढ़कर एक एक्सक्लूसिव रेंज मौजूद हैं। चूड़ी शॉपओनर समीर ने बताया कि इस बार दबके से सजी चूडिय़ा नई आई हैं। इनमें कांच के ऊपर दबका, स्टोन, सितारा, स्पार्कल क ो सजाया गया है। इनकी रेंज 40 रुपये प्रति दर्जन से स्टार्ट होती है। लेडीज में जो खास डिमांड है वह मैचिंग चूड़ी सेट की है। ये सेट 100-500 रुपये के बीच में तैयार हो जाता है।मैं करवाचौथ के लिए इस बार खास तैयारी कर रही हूं। मैंने पूजा की थाली सजा ली है। मार्केट में साड़ी और ज्वैलरी नई खरीदूंगी। जो भी कुछ नया होगा वही खरीदूंगी।-मीनाक्षी खंडेलवालपूजा की थाली की तैयारी कर ली है, अब अपने लिए साड़ी और उसकी मैचिंग्स खरीदनी बाकी हैं। इस बार मैं डायमंड ज्वैलरी पर्चेज करुंगी।-माल्विका अग्रवालकरवाचौथ में विशेष महत्व तो पूजा का ही है। पहले पूजा की तैयारी कर रही हूं। उसके बाद शॉपिंग के लिए मार्केट भी जाऊंगी।-वंदना मिश्रा