- शोरूम मालिक बता रहा बड़ी आग, जबकि पुलिस व फायर डिपार्टमेंट मान रही मामूली आग

-क्या सच में 75 लाख रुपये का हुआ है नुकसान, नहीं मिले जले हुए नोट

BAREILLY: पीलीभीत रोड स्थित श्री साई होंडा शोरूम में आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर डिपार्टमेंट की तीन गाडि़यों ने आग पर काबू पाया। पुलिस व फायर डिपार्टमेंट के अनुसार आग मामूली थी, लेकिन शोरूम मालिक 7भ् लाख रुपए का नुकसान बता रहे हैं। मामूली आग से इतने बड़े नुकसान से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इसके पीछे क्या इंश्योरेंस का खेल तो नहीं है, क्योंकि शोरूम में पहले भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है। फिलहाल फायर डिपार्टमेंट व पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शोरूम खोलने के दौरान पता चला

श्री साई होंडा शोरूम बीसलपुर चौराहा से कुछ दूरी पर है। शोरूम के मालिक मुदित अग्रवाल रामपुर गार्डन में रहते हैं। मंडे सुबह करीब नौ बजे कर्मचारी शोरूम को खोलने पहुंचे तो उन्हें शोरूम से धुंआ निकलता दिखायी दिया। सूचना मिलने पर फायर विभाग की तीन गाडि़यां पहुंची और कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया।

पहले भी लग चुकी है आग

मुदित ने बताया कि आग डिलीवरी एरिया में लगी थी। यहीं पर ही कैश काउंटर है। आग की वजह से काउंटर में रखे ख्भ् लाख रुपये नकद, क्भ् लाख के गाडि़यों के पार्ट्स और फ्भ् लाख की गाडि़यां जल गई हैं। कुल 7भ् लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं इस मामले में बारादरी एसएचओ का कहना है कि शोरूम के पिछले हिस्से में मामूली आग लगी थी, जिसे फायर डिपार्टमेंट ने बुझा दिया। वहीं चीफ फायर ऑफिसर विवेक शर्मा ने बताया कि आग की वजह से कुछ गाडि़यों की सीटें जली हैं और कुछ ही पेंट खराब हुई है, लेकिन इतना बड़ा नुकसान नहीं लगता है। कहीं भी जले हुए नोट नहीं मिले हैं। इससे पहले भी दो-तीन बार शोरूम में आग लग चुकी है, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive