BAREILLY: शहर के सभी डिग्री कॉलेजेज के कोर्सेज में आवेदन करने की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। बीसीबी, वीरांगना रानी अवंतीबाई, कन्या महाविद्यालय भूड़ के बाद अब साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में भी आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साहू रामस्वरूप में थर्सडे से आवेदन फॉर्म मिलेंगे। यहां पर बीए की 740 सीटों के लिए आवेदन फॉर्म मिलेंगे। 10 जुलाई तक आवेदन फॉर्म मिलेंगे।

आवेदन की प्रक्रिया हुई धीमी

सभी कॉलेजेज में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की वजह से प्रक्रिया गति कुछ धीमी हो चली है। बीसीबी में वेडनसडे को करीब डेढ़ हजार आवेदन फॉर्म बांटे गए। वहीं वीरांगना रानी अवंतीबाई में महज 300 के करीब ही आवेदन फॉर्म बांटे गए। इसके अलावा कन्या महाविद्यालय भूड़ में रोजाना करीब 25 से 30 स्टूडेंट्स ही आवेदन फॉर्म ले रहे हैं। यहां पर बीए की 640 सीटों के लिए आवदेन फॉर्म मिल रहे हैं।

बीसीबी में बढ़ेगी लास्ट डेट

आवेदन फॉर्मो की बिक्री की धीमी पक्रिया की वजह से बीसीबी की लास्ट डेट बढ़ना संभव माना जा रहा है। यहां पर आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जुलाई है। ऐसा माना जा रहा है कि स्टूडेंट्स लास्ट मोमेंट पर आवेदन फॉर्म लेने और जमा करने आएंगे। जिसको देखते हुए आवेदन करने की डेट 5 जुलाई तक बढ़ाई जा सकती है। वहीं स्टूडेंट्स लीडर्स भी डेट बढ़ाने के पक्ष में हैं।

Posted By: Inextlive