Bareilly: ठगों ने अब लोगों को अपना शिकार बनाने का नया तरीका निकाल लिया है. कभी वो पुलिस बन कर तो कभी कोई बड़े साहब के रूप में रास्ते में जा रही महिलाओं को ठग रहे हैं. ट्यूजडे को भी एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया. बाइक सवार दो ठगों ने एक महिला लेक्चरार को अपना शिकार बनाया. इस घटना में एक ठग रिक्शे में बैठी महिला के पास गया और 'साहब बात करेंगेÓ कह कर रिक्शे से नीचे उतरवाया और अपनी बातों में फंसा कर महिला के 2 लाख के जेवर ठग लिए. महिला ने कोतवाली में लिखित शिकायत दे दी है. पुलिस केस की इंक्वायरी कर रही है.


सबुह-सुबह ही दिया अंजामवारदात ट्यूजडे मॉर्निंग सवा सात बजे आलमगिरी गंज में बने राधा-कृष्ण मंदिर के पास हुई। डॉ। राधा कुदेशिया हाउस नंबर-79 कानून गोयान भूड़ बरेली में रहती हैं। वह शाहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज में लेक्चरार हैं। डॉ। राधा ने बताया कि वो डेली अपने घर से कालेज रिक्शे से जाती हैं। ट्यूजडे मॉर्निंग वह घर से कालेज के लिए करीब सात बजे निकली थीं। करीब सवा सात बजे जब वो आलमगिरी गंज पहुंची तो दो बाइक सवार उनके पास आए। उनमें से एक ने कहा कि रिक्शे से नीचे उतरो। इस पर वो घबरा गई।जेवर संभाल कर रखो


कुछ देर बाद उस शख्स ने बोला कि घबराइये मत साहब आप से बात करेंगे। साहब ट्यूशन के बारे में बात करना चाहते हैं। आप रिक्शे से उतरकर साइड में आकर बात कर लो। वो नीचे उतरकर दूसरे व्यक्ति से बात करने लगीं। कुछ देर बाद उस शख्स ने कहा कि अरे आप ने तो काफी जेवर पहन रखे हैं। आजकल लूट और झपटमारी की काफी घटनाएं हो रही हैं। आप अपने जेवर उतारकर पर्स में रख लो। कागज में लपेटने को कहा

इस पर शख्स ने उन्हें एक अखबार दिया। उन्होंने चेन उतारकर कागज में रख ली और कड़ा उतारने लगीं तो उस शख्स ने कहा कि कागज उन्हें देकर आराम से कंगन उतार लें। उन्होंने कंगन उतारकर उसी कागज में रख दिए। बाद में उस शख्स ने उन्हें अखबार का कागज वापस कर दिया। वो जब रिक्शे में कुछ दूर बैठकर वापस चली तो उन्हें कुछ शक हुआ और पर्स से कागज निकालकर खोला तो उसमें लोहे का कड़ा निकला। डॉ। राधा ने बताया कि ठग उनके पास से करीब दो लाख की कीमत की चेन, पेंडल और कंगन ठग कर ले गए। राधा ने बताया कि वो जिस रिक्शे पर जा रही थीं उसका चालक उनका जानकार है। वह कई वर्षों से इसी रिक्शे में आती-जाती हैं। उन्होंने बताया कि हमेशा उनके साथ एक स्टूडेंट आती-जाती थी। वह कल भी साथ गई थी लेकिन छुट्टियां होने की वजह से आज वो अकेली जा रही थीं। Formal कपड़े पहने थे

उन्होंने बताया कि ठगों की उम्र करीब 30 से 35 साल की थी। एक का रंग काला व एक का रंग गोरा था। उन्होंने फॉर्मल कपड़े पहन रखे थे। उनमें से एक साउथ इंडियन लग रहा था। उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर पुलिस की जीप पहुंची। पुलिस उन्हें स्पॉट पर लेकर गई लेकिन पुलिस ने कहा कि ये एरिया उनका नहीं है और उन्हें कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत करनी पड़ेगी। उनका कहना है कि उन्होंने कोतवाली में लिखित शिकायत दे दी है। पहले भी हुई हैं घटनाएंबरेली में इस तरह की ठगी का यह पहला मामला नहीं है। कुछ माह पूर्व कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया में ही सर्किट हाउस के पास बिजली दफ्तर जा रही एक महिला को भी ठगों ने अपना शिकार बनाया था। तब ठग पुलिस वाले बने थे। उन्होंने इसी तरह से लूट की बात कहकर महिला के गहने लिफाफे में रखकर उसे नकली जेवर थमा दिये थे। वहीं एक अन्य मामले में सुभाषनगर व प्रेमनगर में भी महिलाओं के साथ ठगी के मामले सामने आ चुके हैं।

Posted By: Inextlive