बरेली में फिर छाया केसरिया परचम
(बरेली ब्यूरो)। जनपद की नौै विधान सभा सीटों के परिणाम डिक्लेयर हुए तो भाजपाइयों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जनता जनार्दन की वोट कृपा से जिले में फिर एक बार भगवा परचम लहरा उठा। नौ सीटों में से सात सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में आने से पार्टी कार्यालयों पर उत्सव सा माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि इस दौरान एक सीट खोने से पार्टी क्लीन स्वीप करने से चूक गई। लेकिन सात सीटों पर विजय इस कमी पर भारी पड़ गई।
छावनी सा नजर आया कैंपस
थर्सडे को कॉउंटिंग स्थल पर कड़ी सिक्योरिटी के बीच वोटों की गिनती मॉर्निंग में 8.30 बजे से प्रारंभ हुई। इस दौरान सारा कैंपस छावनी में कंवर्ट कर दिया गया था। सिक्योरिटी इतनी टाइट कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता था। परिसर के 500 मीटर की परिधि में किसी भी राजनीतिक दल को टैंट लगान की अनुमति नहीं थी। पुलिस के साथ अन्य फोर्सेज के जवान अपने शस्त्रों के साथ पूरी मुस्तैदी से डयूटी निभाने में लगे थे। त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना के दौरान किसी को अंदर आने की अनुमति नहीं थी। यहां तक कि मीडिया पर भी काफी पाबंदी निर्धारित की गई थी। मतगणना के दौरान भाजपा और सपा के बीच उठापटक होती रही। कभी भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी आगे तो कभी सपा के कैंडीडेट को बढ़त मिलने से मुकाबला काफी रोमांचक बना रहा। इससे प्रत्याशियों व समर्थकों की हार्ट बीटस पूरा समय बढ़ी रहीं।
कांउटिंग को लेकर इस इस बार प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था। पहले से ही सारी तैयारी कर ली गई थीं। मतगणना स्थल की चुनाव के बाद से ही लगातार कड़ी सुरक्षा की जा रही थी। उसके बाद भी सपा द्वारा लगाए आरोपों के कारण प्रशासन किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार था। अधिकारी दिन भर माहौल पर नजर बनाए रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो टूक निर्देश दे रखे थे कि सुरक्षा में कोताही जरा भी सहन नहीं की जाएगी। जश्न में डूबा माहौल
मतगणना स्थल पर जाने की किसी को अनुमति नहीं थी। काउंटिंग स्थल की 500 मीटर की परिधि में किसी भी राजनीतिक दल को टैंट लगाने की अनुमति नहीं थी। लेकिन, काउंटिंग के हर फेज पर प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की पैनी नजर बराबर बनी हुई थी। वे पल-पल की सूचना से बराबर अपडेट हो रहे थे। अंतिम चरण की मतगणना पूरी होते ही भाजपा खेेमे में खुशी चरम पर पहुंच चुकी थी। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था।
यह भी जानें
62.48- परसेंट मतदान हुआ था
61.10 परसेंट आंवला में हुआ मतदान
67.80 परसेंट नवाबगंज में हुआ मतदान
62.02 परसेंट फरीदपुर में हुआ मतदान
52.02 परसेंट बरेली शहर में हुआ मतदान
51.53 परसेंट बरेली कैंट विधान सभा में हुआ मतदान
72.47 परसेंट बहेड़ी सीट पर हुआ मतदान
62.76 परसेंट बिथरी चैनपुर सीट पर हुआ मतदान
68.73 परसेंट भोजीपुर सीट पर हुआ मतदान
67.12 परसेंट मतदान हुआ मीरगंज सीट पर
मोबाइल-टीवी से चिपके रहे लोग
चुनाव को लेकर इस बार का माहौल काफी अलग था। सुबह में काउंटिंग स्टार्ट होने के बाद से जनता में परिणाम जानने के लिए उत्सुकता बनी हुई थी। सुबह के डेली रुटीन से निपटने के बाद लोग सीधा ड्राइंगरूम में जाकर टीवी से चिपक गए थे। सबके मन में यह जानने की उत्कंठा थी कि इस बार यूपी का क्राउन किसके सिर पर सजेगा। इसके साथ ही जनपद की सीटों का हाल जानने की बेताबी भी उनमें बराबर बनी हुई थी। पल-पल की डिटेल जानने के लिए लोग मोबाइल पर भी दिन भर अपडेट लेते रहे।
दिन भर घनघनाते रहे फोन
जिले के जो लोग घरों से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई आदि कर रहे हैं, वे भी अपने जनपद का हाल जानने के लिए बेचैन थे। इसके लिए वे दिन भर यहां रह रहे अपने परिजनों, रिश्तेदारों व मित्रों के फोन पर कॉल करके पल-पल की जानकारी लेते रहे। यह क्रम दिन भर चलता रहा।
सिटी के नुक्कड़ चौराहे भी दिन भर चुनावी माहौल में रंगे नजर आए। किला, चौपुला, सुभाष नगर, जंक्शन, रोडवेज, सैटेलाइट, चौकी चौराहा, श्यामगंज, जोगी नवादा शेखान आदि में लोग हार-जीत के समीकरण जोड़ते-घटाते नजर आए। जगह-जगह मौजूद चाय की टपरियों, फास्ट फूड व पान आदि के स्टॉल्स पर लोगों के झुंड लगे नजर आए। उनमें सिर्फ कौन जीत रहा, किसकी सरकार बनेगी, इसको लेकर ही चर्चाएं होती रहीं। इस दौरान जो जिस पार्टी अथवा प्रत्याशी का समर्थक था, वह उसे ही जिताता नजर आया। ऐसे में कई बार उनके मध्य बहस की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। बरेली में हैं नौ विधानसभा
बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला इन सीटों पर जीती भाजपा बरेली शहर विधानसभा डॉ। अरुण कुमार 1,28,153 मत
कैंट विधानसभा संजीव अग्रवाल 8,47 मत
बिथरी चैनपुर डॉ। राघवेंद्र शर्मा 1,15,063 मत मीरगंज विधानसभा डॉ। डीसी वर्मा 1,16,191 मत आंवला विधानसभा धर्मपाल सिंह 88,789 नवाबगंज विधानसभा डॉ। एमपी आर्य 1,10,829 मत फरीदपुर विधानसभा प्रो। श्याम बिहारी लाल 91,855 मत इन सीटों पर सपा को मिली जीत बहेड़ी विधानसभा अता उर्रहमान 1,23,639भोजीपुरा विधानसभा शहजिल इस्लाम अंसारी 1,18,953