पार्षद ने सौंपा मेयर को इस्तीफा
सफाई नायक के रवैये से परेशान वार्ड 51 का पार्षद, इस्तीफा नामंजूर
BAREILLY: नगर निगम की मशीनरी से तंग आकर एक पार्षद ने मेयर को अपना इस्तीफा दे दिया है। वार्ड भ्क् कालीबाड़ी के पार्षद शेखरपाल ने 9 अक्टूबर को मेयर हाउस में अपने पद से इस्तीफा देने का लेटर दिया। इस्तीफा मंजूर न होने पर मंडे को पार्षद निगम में मेयर डॉ। आईएस तोमर से मिले और अपने पद से मुक्त होने की पेशकश की। पार्षद का आरोप है कि वार्ड का सफाई नायक सुरेश कुमार का रवैया खराब है। सफाई नायक मनमानी करता है और वार्ड की सफाई व्यवस्था पर पार्षद के असंतोष जताने पर बुरा व्यवहार करता है। पार्षद का कहना है इससे वार्ड की जनता के लिए उसे जवाबदेह होना पड़ता है। परेशान पार्षद ने मानसिक तनाव में रहने और घर-व्यवसाय की देखरेख न कर पाने की समस्या बताई। सफाई नायक पर गिरेगी गाजसफाई नायक के रवैये से परेशान पार्षद के इस्तीफे के मामले में मेयर ने इसकी कोई जानकारी न होने की बात कही। मेयर ने कहा पार्षद का इस्तीफे वाला लेटर फिलहाल मुझे नहीं मिला है। वार्ड भ्क् में सफाई नायक के अलावा ख्ख् सफाई कर्मचारी भी हैं जो सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में चुस्त नहीं हैं। सफाई नायक के रवैये पर नाराज मेयर ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मेयर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को आरोपी सफाई नायक के खिलाफ जांच व निलंबन के निर्देश दिए हैं।
अब इंस्पेक्टर लेंगे उपस्थिति हर वार्ड में सफाई व्यवस्था में जुटाए गए सफाई कर्मचारियों की हर दिन की उपस्थिति सफाई नायक के जिम्मे होती थी। ऐसे में कई बार सफाई नायक सांठ गांठ कर सफाई कर्मचारियों खासकर संविदा पर लगे कर्मियों से पैसे लेकर फर्जी उपस्थिति लगा देते थे। इसी को लेकर सफाई कर्मियों में सफाई नायक बनने की होड़ लगी रहती थी। इस मामले में पार्षदों ने कई बार शिकायत की। मंडे को कार्यकारिणी की बैठक में नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति लेने की जिम्मेदारी सफाई नायकों से ले ली गई है। मौजूदा व्यवस्था में गैराज के सफाई इंस्पेक्टर ही सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति लिया करेंगे।