करने में प्यार का इजहार गुरुजी को पड़े घूसे और लात
कई दिनों से छात्राओं को टीचर कर रहे थे तंग
-छात्रो और परिजनों न जमकर धुना माफी मांग कर छूटे बहेड़ी: परीक्षा के दौरान छात्राओं से प्यार का इजहार करना एक गुरूजी को काफी महंगा पड़ गया। आरोप है कि वह कई दिनों से छात्राओं तंग कर रहे थे। जब छात्राओं ने इसकी शिकायत की तो छात्रों और छात्राओं के परिजनों ने उनकी जमकर लात-घूसों से पिटाई कर दी। माफी मांगने के बाद गुरुजी ने अपनी जान बचाई। स्टूडेंट्स ने किया हंगामाक्षेत्र के एक कॉलेज में मंडे प्रथम पाली में बीए फर्स्ट ईयर वर्ष का पर्यावरण विज्ञान का पेपर चल रहा था। आरोप है कि इसी दौरान वहां तैनात एक टीचर ने दो-तीन छात्राओं को प्रपोज कर दिया। परीक्षा चलने के कारण एक-दो छात्राएं खामोशी से परीक्षा देती रहीं, लेकिन उनमें से एक छात्रा ने इसका विरोध किया। इससे वहां हंगामा हो गया लेकिन दूसरे टीचर्स ने छात्र-छात्राओं को समझाकर मामला शांत करा दिया।
घर वालों को किया फोनहालांकि टीचर की इस हरकत से नाराज छात्राओं ने अपने घर वालों फोन के माध्यम से इसकी जानकारी दे दी। इसकी जानकारी होते ही अ5िा5ावक वहां पहुंच गए। इसके बाद कॉलेज कैंपस में घुसकर छात्रों और अ5िा5ावकों ने गुरूजी को धुनना शुरू कर दिया। छात्राओं ने बताया कि यह टीचर पेपर के दौरान कई दिनो से उन्हें तंग कर रहे हैं। टीचर की की पिटाई से वहां काफी बखेड़ा शुरू हो गया। इसके बाद टीचर को छात्राओं और उनके अ5िा5ावकों से माफी मांगनी पड़ी। इसके बाद मामला शांत हुआ और उसे छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि आरोपी टीचर वहां पढ़ाते नहीं हैं। सिर्फ एग्जाम में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी।