बीएड प्रवेश परीक्षा के सेंटर इंचार्ज व टीचर्स को आरयू कराएगा ट्रेनिंग
खास-खास
6,67,456 अभ्यर्थी प्रदेश में रजिस्टर्ड
3,72,360 पुरुष कैंडिडेट्स की संख्या 2,95,095 महिला अभ्यर्थियों की संख्या 01 अभ्यर्थी थर्ड जेंडर
1541 सेंटर्स प्रदेश में बनाए गए
30 सेंटर्स पर बरेली में होगा एग्जाम
500-क्षमता के बनाए गए है 12 सौ सेंटर
300-क्षमता के बनाए गए हैं 388 सेंटर
75-जिलों में होगी यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
6-जुलाई को है प्रस्तावित बीएड एंट्रेंस परीक्षा
6,01,943 आवेदकों ने 30 जून तक डाउनलोड किए एडमिट कार्ड
बरेली(ब्यूरो)। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर एमजेपीआरयू के एमबीए सभागार में एक मीटिंग हुई। एमजेपीआरयू वीसी प्रो। केपी सिंह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान सभी जिलों के नामित प्रतिनिधि भी ऑफलाइन व ऑनलाइन शामिल हुए। प्रवेश परीक्षा में क्या सावधानियां बरतनी है, किन बातों को ध्यान रखना है इस बारे में विस्तार से बताया गया। एमजेपीआरयू वीसी प्रो। केपी सिंह ने कहा कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सेंटर इंचार्ज व जिन टीचर्स की डयूटी लगाई गई है उन सभी को प्रशिक्षण देने के लिए विवि से प्रतिनिधि जाएंगे।
आरयू को मिली है जिम्मेदारीज्ञात हो इस बार यूपीबीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी शासन ने एमजेपीआरयू को दी है। प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार कुल 6,67,456 आवेदन किए हैं। इसमें 295095 पुरुष, 372360 महिला व एक थर्ड जेंडर आवेदक हैं। शासन की ओर से जारी शेड्यूल के तहत विश्वविद्यालय ने सभी तैयारी करते हुए उसी के मुताबिक एडमिट कार्ड जारी कर दिए। छह जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए थर्सडे तक कुल 6,01,943 आवेदकों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड भी कर लिए हैं।
सभी जिलों में प्रवेश परीक्षा सेंटरपरीक्षा को लेकर एमजेपीआरयू वीसी प्रो। केपी ङ्क्षसह ने एमबीए सभागार में थर्सडे को एक बैठक की। बैठक आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यम से थी। जिसमें विश्वविद्यालय की ओर से सभी जिलों के लिए नामित प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद रहे। वीसी प्रो। केपी ङ्क्षसह ने बताया कि पहली बार प्रवेश परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में हो रही है। परीक्षा को शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी जिलों में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भेजे जाएंगे। जो वहां बनाए गए केंद्रों की जांच करने के साथ ही परीक्षा में लगाए गए सभी लोगों को प्रशिक्षण देंगे। परीक्षा के राज्य समंवयक प्रो। पीबी ङ्क्षसह ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों को विस्तार से परीक्षा के पूर्व, परीक्षा के दिन एवं परीक्षा के उपरांत किए जाने वाले आवश्यक कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विस्तार से दी जानकारी
परीक्षा के राज्य नोडल अधिकारी रजिस्ट्रार डॉ। राजीव कुमार, परीक्षा के सह राज्य समंवयक प्रो। एसके पांडेय ने परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक प्रपत्रों को भरने एवं परीक्षा सामग्री को सील कराने के लिए उपयोग किए जाने वाले विभिन्न रंग के लिफाफे एवं विभिन्न परिपत्रों के विषय में सभी को विस्तार से बताया। वहीं बैठक के अंत में सभी विवि प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी वीसी ने दिया।