आरयू की वेबसाइट पर कोर्सेज, सिलेबस और फीस की मोस्टली इंफॉर्मेशन पुरानी

टाइमली अपडेट नहीं होती वेबसाइट, पुरानी जानकारी को लेकर स्टूडेंट्स करते हैं अक्सर हंगामा

BAREILLY: नेक्स्ट सेशन के लिए डिग्री कॉलेजेज में एडमिशन ट्रैक ऑलमोस्ट रेडी है, लेकिन आरयू के कॉलेजेज में एडमिशन लेने की चाहत रखने वाले नए स्टूडेंट्स को पुरानी ही इंफॉर्मेशन मिलेगी। दसअसल आरयू ने अभी तक कोर्सेज, सिलेबस और फीस को लेकर अपनी इंफॉर्मेशन वेबसाइट पर अपडेट नहीं की है। इससे सबसे ज्यादा प्रॉब्लम्स स्टूडेंट्स को फेस करनी पड़ती हैं। उन्हें कॉलेजेज, कोर्सेज और फीस से संबंधित लेटेस्ट इफॉर्मेशन मालूम ही नहीं पाती। इससे पहले भी पुरानी इंफॉर्मेशन के चलते कई स्टूडेंट्स फीस जमा करते टाइम हंगामा भी कर चुके हैं। आरयू के पास वेबसाइट के अलावा और कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके जरिए वे स्टूडेंट्स को अपेडेटेड इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करा सके। सबसे फनी फैक्टर तो ये है कि पिछले दो सालों से ऑनलाइन एडमिशन करने की बाट जोह रहा आरयू जब वेबसाइट को टाइम पर अपडेट नहीं कर पा रहा तो पूरा एडमिशन प्रोसेस ऑनलाइन करना तो उसके लिए चांद पर घर बनाने जैसा होगा।

Basic information तक नहीं

आरयू पिछले दो वर्षो से ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट करने की कवायद में जुटा हुआ है। ऑनलाइन एडमिशन की राह में तो वह पूरी तरह से फ्लॉप हो गया। अब अपनी वेबसाइट पर स्टूडेंट्स को लेटेस्ट बेसिक इंफॉर्मेशन भी प्रोवाइड कर पाने में भी उसकी हालत टाइट हो गई है। साल भर कोर्सेज, पैपर पैटर्न और फीस को लेकर बदलाव होते रहते हैं, लेकिन आरयू की वेबसाइट इन बदलाव के अपडेट्स कम ही देखने को मिलते हैं। वेबसाइट पर मोस्टली इंफॉर्मेशन पुरानी हैं। कुछ ही इंफॉर्मेशन अपडेट की गई हैं, लेकिन वे भी स्टूडेंट्स के लिए नाकाफी हैं।

Colleges की लिस्ट अपडेट नहीं

आरयू की वेबसाइट पर एफिलिएटेड कॉलेजेज की लिस्ट का लिंक है, जिसे क्लिक करते ही आरयू से जुड़े सभी यूजी, पीजी और मेडिकल इंस्टीट्यूट्स व कॉलेजेज की लिस्ट सामने आ जाती है। लेकिन इनके बारे में दी गई इंफॉर्मेशन काफी पुरानी है। इस लिस्ट में कई कॉलेजेज के अपडेट कोर्सेज का कोई अता-पता नहीं है। यही नहीं इन कॉलेजेज के कॉन्टेक्ट पर्सन और उनके कॉन्टेक्ट नम्बर तक को अपडेट नहीं किया गया है।

Fee structure भी अधूरा

आरयू समय-समय पर एग्जाम फीस, प्रैक्टिकल फीस, रजिस्ट्रेशन फीस में बदलाव करता है। ये फीस स्टूडेंट्स से एडमिशन के वक्त ली जाती है तो वहीं कुछ मद ऐसी हैं, जो एग्जाम फॉर्म भराए जाते वक्त स्टूडेंट्स से चार्ज की जाती हैं। आरयू ने अपने वेबसाइट पर जो फीस स्ट्रक्चर दी है, वह सेशन 2012-13 की है। हालांकि कई कोर्सेज की फीस में बदलाव नहीं किया गया लेकिन यह इंफॉर्मेशन ट्यूशन फीस तक ही सीमित है। बाकी रजिस्ट्रेशन फीस, एग्जाम फीस, प्रैक्टिकल फीस समेत अन्य चार्जेस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस बार एलएलबी, बीबीए और बीसीए के एग्जाम फीस जमा वक्त स्टूडेंट्स ने बवाल भी किया था। उन्हें अपडेट फीस की इंफॉर्मेशन नहीं थी।

Syllabus तक पुराना

आरयू की वेबसाइट पर सिलेबस का लिंक भी दिया गया है, जिसमें आरयू कैंपस और डिग्री कॉलेज में पढ़ाए जाने वाले सभी यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्सेज का सिलेबस दिया गया है। पर ये लिंक भी पुराना पाठ पढ़ा रहा है। इनमें कई कोर्सेज का सिलेबस अपडेट नहीं दिया गया है। उनके पेपर पैटर्न में बदलाव हो चुका है, लेकिन जो इंफॉर्मेशन दी गई है वह पुराने पेपर पैटर्न की है। एग्जाम के टाइम पर अक्सर स्टूडेंट्स पेपर पैटर्न को लेकर बवाल करते हैं। इसके बाद आरयू जांच के लिए कमेटी बनाता है। कई बार कॉलेजेज के टीचर्स को भी पेपर पैटर्न की सही जानकारी नहीं होती।

Posted By: Inextlive