- सीढ़ी से फिसलने से गिरा एक छात्र, एग्जाम छूटा

- एग्जाम रूम में ही एक छात्रा हुई बेहोश

BAREILLY: बरेली कॉलेज में दो स्टूडेंट के साथ हुई घटना उनके एग्जाम पर भारी पड़ गई। एक छात्र को चोट लगने से एग्जाम छोड़ना पड़ा तो एक छात्रा बीमारी की वजह से एग्जाम रूम में ही गश खाकर गिर पड़ी। छात्र को तो उसके अभिभावकों ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिलट में एडमिट कराया। उसके सर पर चोटें आई हैं। जबकि छात्रा को कुछ समय बाद होश आ गया। लेकिन उसका काफी एग्जाम छूट गया। दोनों ही घटनाएं दोपहर क्क् बजे की पाली में हुई।

सिर पर आई गंभ्ाीर चोटें

एमए पॉलीटिकल साइंस फाइनल ईयर का छात्र धर्मेद्र सागर जुलॉजी के लैब में एग्जाम देने जा रहा था। तभी अचानक सीढ़ी पर पैर फिसलने की वजह से वह गिर पड़ा। उसका सिर गमले पर लगा जिस वजह से उसका माथा फट गया। परीक्षा अधीक्षक अंजुम आदिल ने बताया कि स्टूडेंट के घर फोन पर सूचना दी गई। छात्र संजय नगर का रहने वाला था। इस दौरान अभिभावक भी कार से पहुंच गए और एम्बूलेंस भी आ गई। एम्बूलेंस की मदद से उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

पीजी की थी छात्रा

एग्जाम रूम में गश खाकर गिरने वाली छात्रा एमए संस्कृत की थी। एग्जाम शुरू होते ही उसे चक्कर आने लगे और वह अचेत हो गई। कॉलेज में मौजूद डॉक्टर ने ही उसका चेकअप किया। होश में आने के बाद छात्रा ने बताया कि वह काफी तेज साइकिल चलाकर आई थी। जिस वजह से चक्कर आने लगे। उसने बताया कि उसका इलाज चल रहा है। जिसकी दवाई साइकिल पर ही रखकर भूल गई। बाद में दवाई मंगवाकर उसे खिलाया गया।

Posted By: Inextlive