-खंडेलवाल कॉलेज पहुंची आरयू की जांच टीम

-जांच टीम ने फीस की रसीद देने के दिए निर्देश

BAREILLY : लगातार तीन दिनों से हंगामों का दौर चलने के बाद आरयू के अधिकारियों ने कॉलेजों की जांच तो की, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। सीबीगंज स्थित खुसरो डिग्री कॉलेज के बाद खंडेलवाल कॉलेज में भी कोई अनियमितता सामने नहीं आई। हालांकि फीस की रसीद न देने की शिकायत स्टूडेंट्स ने की। जांच टीम ने तत्काल रसीद जारी करने का निर्देश कॉलेज को दिया दिया।

जांच को राजी हुआ था आरयू

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने निजी कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म के नाम पर अवैध वसूली को लेकर आरयू में जमकर हंगामा किया था। हालात बिगड़ते देख कुलपति प्रो। मुशाहिद हुसैन और कुलसचिव एके सिंह ने जांच कराने को राजी हुए थे। खुसरो डिग्री कॉलेज में कुलसचिव एके सिंह को कोई अनियमितता नहीं मिली। वहीं थर्सडे को चीफ प्रॉक्टर प्रो। वीपी सिंह और प्रो। एके सिंह की टीम खंडेलवाल कॉलेज पहुंची। स्टूडेंट्स ने शिकायत किया कि फीस के बदले उन्हें रसीद नहीं दी जाती है। इससे यह पता नहीं चल पाता कि किस मद में कितनी फीस वसूली जा रही है। जांच टीम ने कॉलेज के निदेशक के सामने विद्यार्थियों की समस्या के बारे में पूछा। कॉलेज प्रशासन फीस की रसीद और फीस की डिटेल विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने को तैयार हो गया।

कॉलेज ने दी सफाई

खंडेलवाल कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ। आरके सिंह ने बताया कि परीक्षा फीस को लेकर कोई अनियमितता नहीं बरती गई है। निर्धारित फीस ही स्टूडेंट्स से ली जा रही है। वहीं एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुमित गुर्जर का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन कॉलेजों को बचा रहा है। मनमानी जारी रही तो छात्र चुप नहीं बैठेंगे।

Posted By: Inextlive