लंबी कतार से होकर कैंडिडेट ने जमा की फीस
- फीस जमा करने के लिए लगी कैंडिडेट की लंबी लाइन
- गर्ल्स और ब्वॉयज के लिए बैंकों में बनाए गए थे दो काउंटर BAREILLY: आरयू और यूपी भवन एवं सह निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की फीस जमा करने के लिए सैटरडे को बैंकों में अभ्यर्थियों की जबरदस्त भीड़ रही। अभ्यर्थियों की सबसे अधिक भीड़ इलाहाबाद बैंक पर देखने को मिली। चालान कटवाकर फीस जमा करने के लिए सुबह से ही अभ्यर्थी बैंक पहुंचने लग गए थे। फीस जमा करने का सिलसिला शाम तक चलता रहा है। सैटरडे होने के बाद भी फीस जमा करने के उद्देश्य से बैंक एक्स्ट्रा टाइम तक खुले रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। बैंकों में पुलिस के जवान तैनात थे। फीस जमा करने में हुई मशक्कतआरयू प्राइवेट स्टूडेंट्स के फीस इलाहाबाद बैंक के अलावा बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक में जमा हुई। तीनों बैंकों पर स्टूडेंट्स की अच्छी-खासी भीड़ रही। स्टूडेंट्स सुबह से ही लाइन लगाकर फीस जमा करने में लगे रहे। अभ्यर्थियों की इतनी लंबी लाइन लगी थी कि, घंटों लाइन में लगने के बाद स्टूडेंट काउंटर तक पहुंच पाए। गर्ल्स और ब्वॉयज के लिए बैंकों ने फीस कलेक्ट करने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे।