Ru students बहुत जल्द छुएंगे 'आकाश'
Monday को भी कर सकते हैं applyआरयू के कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ। बृजेश कुमार ने बताया कि दो दिन में उनके पास तकरीबन 500 स्टूडेंट्स की एप्लीकेशंस आ चुकी हैं। उनका कहना है कि एप्लीकेश्ंास केवल कम्प्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स से ही इनवाइट की गई थीं लेकिन किसी मिस कम्युनिकेशन की वजह से सभी स्टूडेंट्स ने एप्लीकेशंस भेज दी हैं। फिर उन्होंने सभी की एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर ली हैं। उन्होंने बताया कि जो स्टूडेंट्स रह गए हैं वे मंडे को भी एप्लीकेशन दे सकते हैं।आकाश के साथ travelling easy
आकाश के लिए बुकिंग कराने वाले सार्थक सिंह बीटेक सेकेंड ईयर केमिकल ब्रांच के स्टूडेंट हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास लैपटॉप तो है पर आकाश के साथ ट्रैवल करना आसान है। प्राइस भी इतना है कि ईजिली एफोर्ड किया जा सकता है। इसमें सिम के लिए भी पोर्ट अवेलेबल है। ऐसे में इसके जरिए बात भी की जा सकती है। इसकी कई खूबियां हैं।Cheap & best
वरुणेश शुक्ला आरयू में बीटेक सेकेंड ईयर में केमिकल ब्रांच के स्टूडेंट हैं। उनका कहना है कि उन्होंने पहले आकाश के लिए एप्लाई करने का नहीं सोचा था पर जब उनके सभी दोस्तों ने एप्लाई किया तो उन्होंने भी कर दिया। वह कहते हैं कि यह सस्ता होने की वजह से लेना आसान है। वास्तव में इटस चीप एंड बेस्ट।Special about AakashSale price for students is only Rs 1000.It can be converted into laptop. Wi-fi facility available in Aakash. Android is inbuil in Aakash. It has expandable memory to 32 GB.