छात्र नेताओं के विवाद में पिस रहे स्टूडेंट्स
- छात्र राजनीति के आगे कॉलेज पस्त
- बिना फार्म जमा किए ही लौट रहे स्टूडेंट्स BAREILLY: छात्र संगठन एक धड़ा स्टूडेंट्स को फॉर्म जमा करने से रोक रहा है, तो दूसरा धड़ा स्टूडेंट्स के फॉर्म जमा कराने की व्यवस्था करने की मांग कर रहा है। बीसीबी में इन दिनो ऐसी ही अजीबो गरीब स्थिति बनी हुई है। छात्रनेता अपनी राजनीति पर उतारू हैं तो दूसरी तरफ स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम को कोई हल नहीं निकल नहीं रहा है। वहीं कॉलेज तो हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। ट्यूजडे को सछास के एक छात्रगुट ने बीसीबी प्रिंसिपल का घेराव कर स्टूडेंट्स के ऑनलाइन फॉर्म जमा कराने की मांग की। पिछले एक हफ्ते से स्टूडेंट्स कॉलेज आ रहे हैं लेकिन मेन एग्जाम फॉर्म जमा नहीं कर पा रहे हैं। सछास के एक और छात्रगुट ने अपनी मांगों को लेकर फॉर्म जमा करने के काउंटर बंद करा रखे हैं।मंडे को भिड़े थे छात्र नेता
सछास के निवर्तमान महामंत्री हृदेश यादव समेत उसके समर्थक ने पिछले एक वीक से ज्यादा समय से प्रोसेसिंग फीस खत्म करने और ऑनलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था कॉलेज में किए जाने की मांग को लेकर कॉलेज के सभी काउंटर बंद करा रखे हैं। रोजाना इसको लेकर कोई न कोई हंगामा होता है। स्टूडेंट्स आते हैं और बिना फॉर्म जमा किए बैरंग वापस लौट जाते हैं। ट्यूजडे को सछास के रोहित यादव, अभिनव शील, जितेंद्र, विक्रांत, सचिन, अनमोल समेत कई स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव का घेराव किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के काउंटर्स बंद है। स्टूडेंट्स को इससे प्रॉब्लम हो रही है। दूर-दराज से आते हैं लेकिन वे फॉर्म जमा नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कॉलेज से मांग की है कि वे जल्द फॉर्म जमा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।