-पहली बार आरयू में एनवायरमेंट सब्जेक्ट में भी पीएचडी कराई जाएगी।

-आरयू ने 6 सब्जेक्ट की पीएचडी में रजिस्ट्रेशन के लिए नई मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दी।

BAREILLY: आरयू में इस बार से एनवायरमेंट में भी पीएचडी कराई जाएगी। वेडनसडे को यूनिवर्सिटी ने पीएचडी में रजिस्ट्रेशन के लिए पुरानी मेरिट लिस्ट को डिस्कार्ड कर नई मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस बार 6 सब्जेक्ट्स की मेरिट लिस्ट जारी की है, जिसमें पहली बार एनवायरमेंट साइंस को इंक्लूड किया गया है। नई मेरिट लिस्ट पुरानी से काफी बदली हुई है। पुरानी लिस्ट में कई ऐसे स्टूडेंट्स थे, जिनका नई लिस्ट में नाम ही नहीं है। इस बार आरयू ने केवल सीईटी मा‌र्क्स के आधार पर लिस्ट तैयार की है, जबकि पुरानी लिस्ट एमएससी के मा‌र्क्स के आधार पर बनाई गई थी। यही नहीं आरयू ने पीएचडी में रजिस्ट्रेशन के लिए कॉउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। पीएचडी की सारी इंफॉर्मेशन आरयू की वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर लोड कर दी गई है.

बदल गई मेरिट लिस्ट

लास्ट मंथ में आरयू ने मेरिट लिस्ट जारी की थी, जिस पर सवाल उठ खड़े हुए थे। आरयू महिला आरक्षण देना भी भूल गया था। स्टूडेंट्स लीडर्स के हंगामे के बाद मेरिट लिस्ट वापस ली गई और वेडनसडे को नई लिस्ट जारी की गई। इस बार आरयू ने जो लिस्ट जारी की वह पुरानी से पूरी तरह बदली हुई थी। इस बार आरयू ने केवल सीईटी के मा‌र्क्स के आधार पर लिस्ट जारी की है। पिछली बार केवल भ् सब्जेक्ट्स में जारी की थी, इस बार म् में जारी की है। जूलॉजी, एनिमल साइंस, प्लांट साइंस, एनवायरमेंट साइंस, बॉटनी और सीएसआईटी में जारी की है। नई मेरिट लिस्ट पर अधिकांश स्टूडेंट्स को झटका लगा है। पिछली लिस्ट के कई स्टूडेंट्स के नाम इसमें से गायब हो गए हैं, क्योंकि इसमें एमएससी के मा‌र्क्स इंक्लूड नहीं किए गए हैं।

क्8 को होगी काउंसलिंग

पीएचडी में रजिस्ट्रेशन के लिए काउंसलिंग क्8 नवम्बर को कराई जाएगी। आरयू के मल्टिपरपज हॉल में सभी सब्जेक्ट्स के लिए काउंसलिंग सुबह क्0:फ्0 बजे से स्टार्ट होगी। काउंसलिंग फॉर्म भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। काउंसलिंग के समय स्टूडेंट्स को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ लाना होगा। इसके साथ ही बतौर काउंसलिंग फीस फ्00 रुपए का ड्राफ्ट भी साथ लाना होगा। वहीं सामान्य व ओबीसी स्टूडेंट्स को बतौर पीएचडी फीस ख्भ्,000 और एससी व एसटी कैंडीडेट्स को क्ख्,भ्00 रुपए का भी ड्राफ्ट जमा कराना होगा। जो स्टूडेंट्स हॉरीजोंटल रिजर्वेशन पीएच, एफएफ और एफ का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें क्भ् नवम्बर तक आरयू में अपने सर्टिफिकेट की कॉपी जमा करानी होगी।

Posted By: Inextlive