री-रजिस्ट्रेशन के लिए लगा कैंप
BAREILLY:
इग्नू अध्ययन केंद्र में फ्राइडे को री-रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित किया गया। कैंप में इग्नू में रजिस्टर्ड यूपी व पीजी के स्टूडेंट्स को नए सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी दी गई। कैंप में जानकारी के साथ ही एप्लीकेशन फार्म उपलब्ध रहा, साथ ही इसे भरने में सहायक जानकारी भी स्टूडेंट्स को दी गई। कैंप का शुभारंभ इग्नू के पूर्व समन्वयक डा। कवींद्र सिंह ने किया। इस आयोजन में इग्नू के समन्वयक डा। कमल कुमार सक्सेना व अन्य टीचर्स उपस्थित रहे। 27 से पूछताछ नतीजा सिफर सुरेश शर्मा नगर में डबल मर्डर में घुमंतू जाति के बदमाशों पर अटकी शक की सुईBAREILLY: सुरेश शर्मा नगर के डबल मर्डर में पुलिस अब तक ख्7 लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन नतीजा सिफर ही निकला है। पुलिस की शक की सुई घुमंतू जाति के बदमाशों के आसपास ही टिककर रह गई है। यही नहीं अब तो केस के वर्कआउट में लगी टीमें खुद का अच्छा काम दिखाने के चक्कर में एक-दूसरे से इनफारमेशन भी शेयर नहीं कर रही हैं। शायद यही वजह है कि केस खोलने में और भी देरी हो रही है।