इंप्रूवमेंट की फीस गटक गया आरयू
आरयू ने फिजिकल एजूकेशन में नॉट क्लियर स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देकर किया पास
लेकिन अब उन स्टूडेंट्स की इंपूवमेंट फीस वापस करने से कर रहा है आनाकानी BAREILLY: आरयू ने फिजिकल एजूकेशन में नॉट क्लियर स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देकर पास तो कर दिया लेकिन उनकी इंप्रूवमेंट की फीस देने में आनाकानी कर रहा है। सैकड़ों स्टूडेंट्स ने इंप्रूवमेंट का रजिस्ट्रेशन करा दिया था। फीस भी जमा करा दी थी। इस डर से कहीं उन्हें इंप्रूवमेंट एग्जाम ना देना पड़े। लेकिन एन मौके पर आरयू ने उन्हें ग्रेस मार्क्स देकर अभयदान दे दिया। लेकिन अब फीस का मुद्दा फंस गया है। स्टूडेंट्स इस उम्मीद में बैठे हैं कि आरयू उनकी नई मार्कशीट के साथ फीस भी वापस करेगा। लेकिन आरयू नई मार्कशीट तो डिलिवर करेगा ही लेकिन फीस वापस करने के मुद्दे पर चुप्पी साध कर बैठ गया है। कई स्टूडेंट्स थे नॉट क्लियरआरयू के मेन एग्जाम के रिजल्ट में काफी संख्या में स्टूडेंट्स का फिजिकल एजूकेशन में नॉट क्लियर आया था। इसको लेकर स्टूडेंट्स ने हंगामा खड़ा कर दिया था। हजारों स्टूडेंट्स का एक साथ नॉट क्लियर होना संदेह भी पैदा कर रहा था। इतने में इंप्रूवमेंट एग्जाम कंडक्ट कराने की बारी आ गई। जो नॉट क्लियर थे उन्हें इंप्रूवमेंट फॉर्म भरने के निर्देश दिए गए। लेकिन स्टूडेंट्स इसे आरयू की गलती मानकर कॉपी दोबारा चेक करने की मांग करने लगे। स्टूडेंट्स का आंदोलन तेज हुआ तो आरयू को इस ओर कदम उठाना पड़ा।
एक दिन पहले दिया ग्रेस मार्क्स क्ब् अक्टूबर से इंप्रूवमेंट एग्जाम कंडक्ट होना था। इधर नॉट क्लियर वाले स्टूडेंट्स इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने लगे। इसी बीच कहीं इंप्रूवमेंट एग्जाम से ना चूक जाएं, सैकड़ों नॉट क्लियर स्टूडेंट्स ने इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा दिया। इसके लिए स्टूडेंट्स को 8भ्0 रुपए फीस जमा करनी पड़ी। उधर स्टूडेंट्स का आंदोलन जारी था। क् अक्टूबर को इंप्रूवमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट थी। उससे एक दिन पहले आरयू ने फ्0 सितम्बर को एग्जामिनेशन कमेटी की मीटिंग कर नॉट क्लियर वाले स्टूडेंट्स को क्ख् मार्क्स ग्रेस दे दिया। अब फीस वापस करने पर आनाकानीआरयू ने ग्रेस मार्क्स दे तो दिया लेकिन जब तक यह घोषणा की तब तक काफी देर चुकी थी। अधिकांश स्टूडेंट्स इंप्रूवमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। अब ऐसे स्टूडेंट्स अपनी फीस वापस की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ग्रेस मार्क्स की वजह से वे पास हो गए हैं। उन्हें इंप्रूवमेंट एग्जाम भी नहीं देना है। उन्हें क्लियर वाली नई मार्कशीट भी दे दी जाएगी। लेकिन फीस के मुद्दे पर आरयू आनाकानी कर रहा है। रजिस्ट्रार एके सिंह ने बताया कि पहले अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ऐसे कितने स्टूडेंट्स ने इंप्रूवमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस मुद्दे पर तभी डिसिजन लिया जाएगा।