एमएससी की काउंसलिंग 1 जुलाई से
आरयू ने जारी किया काउंसलिंग का शेड्यूल, एलएलबी, एलएलएम व एमएड की बाद में
BAREILLY:रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने बीएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद फ्राइडे को एमएससी की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। एमएससी की 2172 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रोसेस 1 जुलाई से शुरू होगी। 12 जुलाई तक चलने वाली काउंसलिंग के बाद आरयू प्रशासन एलएलबी, एलएलएम व एमएड कोर्सेस में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू कराएगा। आरयू के शेड्यूल के मुताबिक एक से तीन जुलाई तक केमिस्ट्री व अप्लाइड केमिस्ट्री की कुल 603 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग होगी। वहीं चार व पांच जुलाई को बॉटनी व प्लांट साइंस की और छह व सात जुलाई को फिजिक्स की कुल 268 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। वहीं आठ से दस जुलाई तक मैथ्स की 794 सीटों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स काउंसलिंग में भाग लेंगे। इसके बाद 12 जुलाई को पर्यावरण विज्ञान की 40 सीटों के लिए और इसी दिन इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री की 30 सीटों के लिए सभी स्टूडेंट्स की काउंसलिंग होगी।