आरयू की मेडल टैली बढ़कर हुई 68
BAREILLY: आरयू के कॉनवोकेशन के ऑकेजन पर टॉपर्स को दिए जाने वाले मेडल्स की टैली की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लेट रिजल्ट के चलते कई सब्जेक्ट्स के स्टूडेंट्स को मेडल में शामिल नहीं किया गया गया था। आई नेक्स्ट ने इस मुद्दे को खबर के माध्यम से उठाया भी था। जैसे ही रिजल्ट डिक्लेयर हुआ आरयू ने उन सब्जेक्ट्स के टॉपर्स को मेडल टैली में शामिल कर लिया है। मेडल टैली बढ़कर म्8 हो गई है। इससे पहले आरयू ने म्ख् स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की थी।
इंजीनियरिंग की नहीं आई लिस्टरिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद म् सब्जेक्ट्स के टॉपर्स को लिस्ट में शामिल किया गया है। इसमें एलएलबी थ्री ईयर सिक्स्थ सेमेस्टर की नेहा सक्सेना, बीडीएस फोर्थ सेमेस्टर की निधि चौहान, बीएड की आशा कुमारी, बीसीए सिक्स्थ सेमेस्टर के दीपक डूडेजा, बीलिब सेकेंड सेमेस्टर की नैंसी सक्सेना और बीएड स्पेशल की स्वाति कुमारी शामिल हैं। वहीं डीएसडब्लू प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि इंजीनियरिंग के सभी ट्रेड के टॉपर्स स्टूडेंट्स को भी लिस्ट में शामिल किया जाएगा। अभी लिस्ट नहीं आई है। वेडनसडे तक लिस्ट आने की संभावना है। इसके बाद उन्हें भी लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा। इनको शामिल करने के बाद लिस्ट बढ़कर 7ब् होने की उम्मीद है। वहीं अभी तक मेडल को लेकर किसी भी स्टूडेंट ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। इंप्रूवमेंट के बाद नम्बर बढ़ने वाले कुछ केसेज आए थे। लेकिन इंप्रूवमेंट और बैक पेपर वाले स्टूडेंट्स को मेडल टैली में शामिल नहीं किया जाता है।